टीवीएस की रेडर आईगो बाइक की हुई लॉन्चिंग
टीवीएस की रेडर आईगो बाइक की हुई लॉन्चिंग टीवीएस की रेडर आईगो बाइक की हुई लॉन्चिंग टीवीएस की रेडर आईगो बाइक की हुई लॉन्चिंग टीवीएस की रेडर आईगो बाइक की हुई लॉन्चिंग
टीवीएस की रेडर आईगो बाइक की हुई लॉन्चिंग फोटो: टीवीएस : बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी बाईपास स्थित ऐकेसी भारती टीवीएस में टीवीएस राइडर आईगो बाइक की भव्य लॉन्चिंग। बिहारशरीफ। शहर के बड़ी पहाड़ी बाईपास स्थित ऐकेसी भारती टीवीएस में टीवीएस कंपनी की 125 सीसी में लाल रंग के एलॉय व्हील व बूस्ट मोड से सुसज्जित बाइक टीवीएस राइडर आईगो की भव्य लॉन्चिंग हुई। साथ ही साथ शोरूम में टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वेरिएंट विभिन्न रंगों में उपलब्ध है। निदेशक अभिजीत कुमार चौधरी ने बताया कि यह बाइक 125 सीसी सेगमेंट में सबसे तेज, एडवांस्ड आईगो असिस्ट, बूस्ट मोड, मल्टीप्ल राइट मोड, ब्लूटूथ कॉल हैंडलिंग, नोटिफिकेशन मैनेजमेंट जैसे कई आधुनिक फीचर से लैस है। टीवीएस रेडर ने सबसे कम समय में एक मिलियन की संख्या पार कर ली है। इसके अत्याधुनिक फीचर्स राइडर्स के लिए आकर्षक अनुभव सुनिश्चित करते हैं। तो देर किस बात की आज ही टीवीएस की नई राइडर आईगो की टेस्ट ड्राइव कर उसे अपने घर लाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।