ट्रक ने ट्रैक्टर में मारा धक्का, चालक-खलासी की मौत
दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के पास हुआ हादसा ट्रक ने ट्रैक्टर में मारा धक्का, चालक-खलासी की मौत ट्रक ने ट्रैक्टर में मारा धक्का, चालक-खलासी की मौत
दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के पास हुआ हादसा चालक की मौके पर हुई मौत, खलासी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम फोटो: हादसा-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में शनिवार को परिजनों से जानकारी लेते पुलिस अधिकारी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर कंचनपुर पुल के पास शनिवार को ट्रक ने पीछे से ईंट लदे ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया। धक्का लगते ही चालक सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रहे ट्रक ने भागने के दौरान उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक विजवनपर गांव निवासी साको चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र पप्पू चौधरी है। हादसे में खलासी विजवनपर गांव निवासी मुन्नु चौधरी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक भागने में सफल रहा। ट्रक ने कुचल दिया सिर को : परिजनों ने बताया कि पप्पू चौधरी ट्रैक्टर पर ईंट लादकर गिरियक से बिहारशरीफ की ओर आ रहा था। बख्तियारपुर-रजौली मार्ग पर कंचनपुर पुल के पास ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से धक्का मार दिया। पप्पू सड़क पर गिर गया। ट्रक उसके सिर को कुचलते हुए भागने लगा। स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। इसके बाद परिजनों व पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। वहीं, जख्मी मुन्नु को पावापुरी रेफर किया गया। शाम को उसकी भी मौत हो गयी। दो युवकों की मौत से विजवनपर गांव में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष जीतेन्द्र राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वाहन को जब्त कर नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।