अधिवक्ता का निधन, दी गयी श्रद्धांजलि
अधिवक्ता का निधन, दी गयी श्रद्धांजलि अधिवक्ता का निधन, दी गयी श्रद्धांजलि अधिवक्ता का निधन, दी गयी श्रद्धांजलि

अधिवक्ता का निधन, दी गयी श्रद्धांजलि हिलसा, निज प्रतिनिधि। बुधवार को हिलसा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संघ के सदस्य अधिवक्ता महेन्द्र प्रसाद सिंह के असामयिक निधन पर शोक सभा की गयी। अधिवक्ताओं ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। शोकसभा के बाद सभी अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से अलग रहे। मृतक अधिवक्ता मूलतः तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के निर्मल बिगहा बरसियावां गांव के रहने वाले थे। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि विगत एक सप्ताह से उनकी तबीयत खराब थी। मंगलवार की रात हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।
मौके पर अधिवक्ता मनोरंजन सिंह, इंद्रजीत कुमार चक्रवर्ती, मिथिलेश कुमार, पंकज कुमार सोनभद्र, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार, रंजीत कुमार दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।