राजपूत महासभा के संस्थापक सदस्य त्रिपित को दी गयी श्रद्धांजलि
बिहारशरीफ में राष्ट्रीय राजपूत महासभा कार्यालय में 81 वर्षीय त्रिपित नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। उनकी मृत्यु 16 नवंबर को हुई थी। वे गरीबों और वंचितों की सेवा में हमेशा लगे रहे। उनके योगदान को...
बिहारशरीफ, निज संवाददाता। उदंतपुरी मुहल्ला स्थित राष्ट्रीय राजपूत महासभा कार्यालय में रविवार को इसके संस्थापक सदस्य सह समाजसेवी 81 वर्षीय त्रिपित नारायण सिंह को रविवार को लोगों ने श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि उनकी मौत 16 नवंबर को हो गयी। उनका जन्म 15 सितंबर 1943 में रहुई प्रखंड के मथुरापुर गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। वे शुरू से ही प्रतिकुल परिस्थितियों में भी खुद को साबित किया है। गरीबों व वंचितों की सेवा हमें हमेशा लगे रहे। मौके पर निरंजन सिंह, संतोष कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, चन्द्रेश्वर सिंह उर्फ चांदो बाबू, विनय कुमार सिंह, कुमुद रंजन सिंह, अशोक कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, रवि सिंह, अमित कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, अखिलेश उर्फ पप्पू, धनंजय कुमार सिंह, अंगद सिंह व अन्य ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।