भदौस गांव में शहीद बीएसएफ जवान को दी गई श्रद्धांजलि
भदौस गांव में शहीद बीएसएफ जवान को दी गई श्रद्धांजलि भदौस गांव में शहीद बीएसएफ जवान को दी गई श्रद्धांजलि
भदौस गांव में शहीद बीएसएफ जवान को दी गई श्रद्धांजलि दिल्ली एम्स में हुआ निधन तो शव को लाया गया पैतृक गांव साल 2002 में मुठभेड़ में गोली लगने के कारण हो गये से कैंसर के शिकार फोटो 03 शेखपुरा 01 - भदौस गांव में शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करते विधायक विजय सम्राट व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा के भदौस गांव निवासी व शहीद बीएसएफ जवान सुधीर सिंह को गांव में श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इनका दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था। निधन के बाद पार्थिव शरीर को गांव लाया गया। ग्रामीणों के अलावा बीएसएफ के आये अधिकारी व जवानों ने शहीद को नमन किया गया। बीएसएफ के जवानों और परिजनों ने बताया कि साल 2002 में जम्मू काश्मीर में तैनाती के दौरान शहीद बीएसएफ ने मुठभेड़ में कई आतंकियों को मार गिराया था। मुठभेड़ के दौरान तीन गोलियां लगने ने सुधीर सिंह घायल हो गये थे। इलाज के दौरान दो गोलियां निकाली गयीं थी। जबकि, एक गोली शरीर के संवेदनशील हिस्से में रहने के कारण डाक्टरों ने नहीं निकाली। इलाज करने वाले डाक्टरो ने कुछ साल बाद ऑपरेशन कर गोली को निकालने की सलाह दी थी। परंतु, बीएसएफ जवान ने बाद में ऑपरेशन नहीं कराया। यही गोली का हिस्सा जवान को कैंसर रोग से ग्रसित कर दिया। कैंसर होने पर इनका इलाज दिल्ली एम्स में किया जा रहा था। इलाज के दौरान शनिवार को निधन हो गया। रविवार को शहीद जवान का शव जब गांव लाया गया तो पूरा गांव शोक में डूब गया। हजारों की संख्या में शामिल ग्रामीणों ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी। इनका दाह संस्कार बड़हिया गंगा नदी के किनारे किया गया। वर्तमान में शहीद बीएसएफ जवान पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में तैनात थे। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में शेखपुरा विधायक विजय सम्राट सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।