Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTransition of corona to 60 villages in the district

जिले के 60 गांवों तक कोरोना का संक्रमण

जिले के 60 गांवों तक कोरोना का संक्रमण जिले के 60 गांवों तक कोरोना का संक्रमण जिले के 60 गांवों तक कोरोना का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 11 May 2021 08:20 PM
share Share
Follow Us on

जिले के 60 गांवों तक कोरोना का संक्रमण

मंगलवार को 151 लोगों ने कोरोना को दी मात

सामुदायिक रसोई में खाना खाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी

फोटो

11 शेखपुरा 03 - सामुदायिक रसोई में खाना खाते लोग

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

शहरी क्षेत्र में कहर बरपाने के बाद अब कोरोना का रुख ग्रामीण क्षेत्रों की ओर हो गया है। पिछले एक पखवारे से गांवों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। यदि ग्रामीण अभी से सजग नहीं हुए तो स्थिति भयावह हो सकती है। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा नदारद है और यदि कोरोना विकराल होता है तो स्थिति खौफनाक हो सकती है।

स्वास्थ्य महकमा की मानें तो जिला के 60 गांवों में कोरोना का तेजी से फैलाव हुआ है। वहीं, दो दर्जन ऐसे भी गांव हैं जहां इक्का - दुक्का पॉजिटिव मरीज चुके हैं। जिन 60 गांवों में कोरोना का विस्तार तेजी से हुआ है, वहां स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर कोरोना की जांच कर रहा है। पॉजिटिव मरीजों की देखभाल की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक प्रभावित सदर प्रखंड के गांव हैं। इसके बाद बरबीघा, अरियरी और शेखोपुसराय प्रखंड के ग्रामीण इलाके भी शामिल हैं। जबकि, चेवाड़ा और घाटकुसुम्भा के गांव कम प्रभावित है।

गरीबों को मिल रहा मुफ्त खाना:

कोरोना को लेकर चलाये जा रहे सामुदायिक रसोई में खाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। शेखपुरा के अभ्यास मिडिल स्कूल और बरबीघा के बरबीघा हाई स्कूल में सामुदायिक रसोई चल रही है। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि शेखपुरा के सामुदायिक रसोई में प्रतिदिन 70 तो बरबीघा में 107 लोग खाना खा रहे हैं। इन दोनों जगहों में बेसहारा और लाचार लोगों को दो वक्त का मुफ्त खाना खिलाया जाता है।

मंगलवार को मिले 36 पॉजिटिव

पिछले 24 घंटों में जहां 151 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होने में सफलता पाई है। वहीं, मंगलवार को जिला में 36 नये लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। घाटकुसुम्भा में नौ, चेवाड़ा में एक, शेखोपुरसराय में 11, अरियरी में तीन और बरबीघा व शेखपुरा में छह - छह मरीज मिले हैं। इन मरीजों के मिलने से जिला में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3704 हो गई है। जबकि, रिकवर होने वालों की संख्या 2495 हो गई है। वहीं, जिला में अभी एक्टिव केस की संख्या 1441 है, जिसमें 107 लोग पड़ोस के जिलों के भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें