केवीके में पोषण वाटिका विषय पर प्रशिक्षण
20 स्कूलों के 35 चयनित शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण केवीके में पोषण वाटिका विषय पर प्रशिक्षण केवीके में पोषण वाटिका विषय पर प्रशिक्षण
20 स्कूलों के 35 चयनित शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में जिले के 20 स्कूलों के एचएम व शिक्षकों को पोषक वाटिका की संरचना के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 35 शिक्षक शामिल हुए। दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। वैज्ञानिक डॉ. ज्योति सिन्हा ने बतया कि पोषण वाटिका के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। शिक्षकों को सब्जी की किट भी दी गयी। इसमें कई सब्जियों के बीज हैं। इसका उद्देश्य है कि छात्रों को हरी पत्तीदार सब्जियां उपलब्ध करायी जा सकी। मोके पर डॉ. विद्याशंकर सिन्हा, डॉ. आरती कुमारी, विक्की कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।