बिन्द में एडीएम ने गरीबों के बीच बांटे कंबल
बिन्द में एडीएम ने गरीबों के बीच बांटे कंबलबिन्द में एडीएम ने गरीबों के बीच बांटे कंबलबिन्द में एडीएम ने गरीबों के बीच बांटे कंबलबिन्द में एडीएम ने गरीबों के बीच बांटे कंबल
बिन्द में एडीएम ने गरीबों के बीच बांटे कंबल फोटो : बिंद कंबल : जक्की गांव महादलित टोला में गरीबों के बीच शुक्रवार को कंबल बांटतीं ट्रेनी एडीएम प्राची रिया व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के जक्की गांव के महादलितों व असहाय परिवारों को ठंड से बचाव के लिए ट्रेनी एडीएम प्राची रिया ने कंबल का वितरण किया। बीडीओ श्याम किशोर शर्मा ने कहा कि ठंड से महादलित परिवारों को बचाव करने के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है। जमसारी पंचायत के दरियापुर मांझी टोला के 20 परिवारों व कथराही के जक्की गांव महादलित टोला में 15 परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल उपलब्ध कराया गया। मौके पर सागर पासवान, चन्द्रमौली प्रसाद व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।