Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTrain Disruption Passengers Struggle with Reservation Tickets Due to Route Diversion

रुट डायवर्सन का साईड इफेक्ट: रुकती है ट्रेन, नहीं मिलता रिजर्वेसन टिकट

रुट डायवर्सन का साईड इफेक्ट: रुकती है ट्रेन, नहीं मिलता रिजर्वेसन टिकट रुट डायवर्सन का साईड इफेक्ट: रुकती है ट्रेन, नहीं मिलता रिजर्वेसन टिकट पीआरएस सिस्टम से डीलीट है फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 18 Dec 2024 10:26 PM
share Share
Follow Us on

रुट डायवर्सन का साईड इफेक्ट: रुकती है ट्रेन, नहीं मिलता रिजर्वेसन टिकट पीआरएस सिस्टम से डीलीट है फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के स्टेशनों का नाम फोटो- 18सीकेहिलसा03 हटिया एक्सप्रेस ट्रेन। हिलसा, निज संवाददाता। गया जंक्शन में प्रस्तावित रेल पटरी नवीनीकरण कार्य के लिए लिये गये मेगा ब्लॉक के कारण रुट डायवर्सन का साईड इफेक्ट फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के यात्रियों को झेलना पड़ रहा है। इस रेलखंड से सफर करने वाले यात्रियों को मजबूरन पटना जंक्शन से रिजर्वेशन टिकट लेना पड़ रहा है। रुट डायवर्सन के उपरांत पिछते 24 नम्बर से हटिया एक्सप्रेस को इस्लामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते चलाया जा रहा है। यह ट्रेन रोजना पटना जंक्शन और हटिया के बीच इस्लामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते आवाजाही कर रही है। आवाजाही के दौरान यह ट्रेन बीच के स्टेशन राजेन्द्रनगर, पटनासिटी, फतुहा, दनियावां बाजार, डियावां हॉल्ट, हिलसा एवं इस्लामपुर में रुकती है। इन स्टेशनों से यूटीएस (अन-रिजर्व टिकटिंग सिस्टम) से अनारक्षित टिकट मिलता है, लेकिन रिजर्वेशन टिकट नहीं मिलता है। सूत्र बताते हैं कि पीआरएस जहां से रिजर्वेशन टिकट कटता है उस कमप्यूटर में उक्त स्टेशनों को डिलीट कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में उक्त स्टेशनों से रिजर्वेशन टिकट नहीं कटता है। ऐसी स्थिति में फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को मजबूरन से ऑरिजिन स्टेशन पटना जंक्शन से ही कोडरमा, रांची या हटिया तक का टिकट कटवा रहे हैं। जानकार बताते हैं कि रिजर्वेशन टिकट वाले का टीटीई अधितम दो स्टेशन तक इंतजार करते हैं। इस बीच यात्री नहीं आते हैं तो वह सीट दूसरे को भैकेंट मानकर दूसरे को आवंटित कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के स्टेशनों से वैसे यात्रियों को भारी परेशानी हो सकती है जो टिकट तो पटना जंक्शन से लेते और बोडिंग अपने नजदीकी स्टेशन करते हैं। इस संबंध में कोई भी रेल अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं। बहरहाल जो भी हो इस मामले को रेलवे अधिकारी तब गंभीरता से लेंगे जब कोई यात्री रिजर्वेशन कराने के बाबजूद यात्रा करने से वंचित होने के बाद बबेला करेंगे। रेल अधिकारी से हुई बात, दूर होगी परेशानी- सांसद हटिया एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट को लेकर हो रही परेशानी के संबंध पूछे जाने पर सासंद कौशलेन्द्र कुमार के सहायक लाल बाबू ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि हटिया एक्सप्रेस में फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के यात्रियों रिजर्वेशन मिलने में हो रही परेशानी से संबंधित अधिकारी को अवगत करवा दिया गया है। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और रिजर्वेशन सिस्टम को भी जल्द ही दुरुस्त करवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें