Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Road Accidents in Sheikhpura 2 Dead 11 Injured

अलग-अलग चार सड़क हादसों में दो लोगों की गयी जान

अलग-अलग चार सड़क हादसों में दो लोगों की गयी जान अलग-अलग चार सड़क हादसों में दो लोगों की गयी जान

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 9 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग चार सड़क हादसों में दो लोगों की गयी जान

अलग-अलग चार सड़क हादसों में दो लोगों की गयी जान सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोग हुए घायल, दो को किया गया रेफर मिशन थाना के समीप स्कार्पियो ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत फोटो 09 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल में इलाजरत घायल लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले 24 घंटे में जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी। वहीं, 11 लोग घायल हो गये हैं। घायलों में भी दो की हालत नाजुक रहने पर पावापुरी रेफर कर दिया गया है। शेष का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सबसे दर्दनाक सड़क हादसा शेखपुरा - बिहारशरीफ रोड में मिशन थाना के समीप हुआ, जहां एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक पर सवार दो लोगों को रौंद डाला।

हादसे में बरबीघा के चेतना इंडिया माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी 30 वर्षीय शत्रुघ्न पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक पर सवार कंपनी के मैनेजर प्रवीण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों बाइक पर सवार होकर एक ग्राहक को लोन पास कराने के लिए उसके घर जा रहे थे। मृतक कर्मी नवादा के पकरीबरावां का जमहरिया गांव के नंदकिशोर पासवान के पुत्र थे। वहीं, सड़क हादसों में मौत का दूसरा मामला सदर प्रखंड के ऐझी गांव का है, जहां नालंदा के सरमेरा गांव के समीप बाइक में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में ऐझी गांव के सुरेन्द्र प्रसाद का 22 साल का पुत्र सुनील कुमार की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि मृतक पड़ोस में हो रही शादी के लिए सामान की खरीदारी करने नालंदा के रहुई गांव गया था। लौटने के क्रम में हादसा हो गया। तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से ऑटो में मार दी टक्कर : शेखपुरा- लखीसराय रोड में नीरपुर गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे मे ऑटो में सवार सात लोग जख्मी हो गये। जबकि, चालक नीरपुर गांव के शंकर यादव की स्थिति गंभीर रहने पर सदर अस्पताल से पावापुरी रेफर कर दिया गया है। शेष घायलों को पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में ऐझी गांव के एक परिवार की अंजली कुमारी, अराध्या कुमारी, बेबी देवी और प्रियांशु कमारी घायल हो गईं। ये सभी अपनी बुआ की शादी से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। शेष लखीसराय की सुमात्रा देवी और पचना का एक बालक छोटु कुमार भी घायल हो गया है। घायलों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये और कई लोग 10 फीट तक सड़क पर घसीटते चले गये। इधर, पाली गांव के समीप बड़हिया में मेला देखने जा रहे पाली गांव के चार लोग ऑटो पलटने से घायल हो गये। घायलों में दिलखुश कुमार, श्रवण कुमार सहित सभी चारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें