सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत घाटकुसुम्भा में शुक्रवार को ट्रैक्टर- बाइक की हुई थी टक्कर ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने बाउंघाट थाने की पुलिस के किया हवाले फोटो 12 शेखपुरा 01 - मौत पर रोते बिलखते परिजन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ट्रैक्टर से कुचलकर घायल हुई महिला की सोमवार की सुबह में इलाज के दौरान मौत हो गई है। नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया और बाउंघाट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना शुक्रवार को हुई थी। मृतका बेलौनी गांव के उपेन्द्र महतो की 48 वर्षीया पत्नी राबड़ी देवी थी। इस संबंध में यातायात थाना में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जबकि, ट्रैक्टर और बाइक दोनों बाउघाट थाना में जब्त है। बताया जाता है कि महिला अपने पुत्र के साथ बाइक से लखीसराय के कमरपुर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही थी। तभी, घाटकुसुम्भा मिडिल स्कूल के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पहले से पीछे से बाइक में धक्का मार दिया और जब महिला सड़क पर गिरी तो ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए घाटकुसुम्भा पीएचसी भेजा गया, जहां से पटना रेफर कर दिया। सोमवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। यह हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकलने में सफल हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।