अलग-अलग स्थानों पर डूबने से 2 की मौत
अलग-अलग स्थानों पर डूबने से 2 की मौतअलग-अलग स्थानों पर डूबने से 2 की मौतअलग-अलग स्थानों पर डूबने से 2 की मौतअलग-अलग स्थानों पर डूबने से 2 की मौतअलग-अलग स्थानों पर डूबने से 2 की मौतअलग-अलग स्थानों पर...
बिन्द में स्नान करने गया किशोर डूब गया नदी में रहुई में छठ घाट पर जल अर्पित करने गये युवक की मौत फोटो: रहुई मौत-रहुई थाना क्षेत्र के पुनहा गांव में शुक्रवार को युवक के घर के पास लोगों की भीड़। बिन्द/रहुई, निज संवाददाता। जिले में अलग-अलग स्थानों पर डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी। बिन्द में स्नान करने गया किशोर नदी में डूब गया। वहीं, रहुई में छठ घाट पर जल अर्पित करने गये युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी। संबंधित थानों की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है। बिन्द थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के पास गोमहार खंधा के पास गुरुवार को जिराईन नदी में डूबकर किशोर की जान चली गयी। मृतक पटना जिला के भदौर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी दिनेश गोप का 15 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार है। परिजनों ने बताया कि वह छठ घाट पर स्नान करने गया था। उसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। आसपास के लोगों ने उसे खोजने का प्रयास किया। काफी देर बाद पानी से शव बाहर निकाला गया। सूचना पाकर सीओ रामायण कुमार व थानाध्यक्ष रौशन कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। राजद के प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पासवान ने परिजनों को सांत्वना दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है। जल अर्पण के दौरान डूबा युवक: रहुई थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास गोइठवा नदी में शुक्रवार की सुबह छठ घाट पर युवक की डूबने से मौत हो गयी। मृतक पुनहा गांव निवासी अवधेश प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार है। परिजनों ने बताया कि जल अर्पण करने के समय ही वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। किसी तरह उसे बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।