Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Drowning of 7-Year-Old Boy in Bihar s Manpur While Playing in River

मानपुर में नदी में डूबने से किशोर की मौत

मानपुर में नदी में डूबने से किशोर की मौतमानपुर में नदी में डूबने से किशोर की मौतमानपुर में नदी में डूबने से किशोर की मौतमानपुर में नदी में डूबने से किशोर की मौतमानपुर में नदी में डूबने से किशोर की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 13 Nov 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on

मानपुर में नदी में डूबने से किशोर की मौत मां खेत में कर रही थी धनकटनी और किशोर चुपके से लगा गया था नदी में नहाने बिहारशरीफ, एक संवाददाता। मानपुर थाना क्षेत्र के तिउरी गांव के निकट नदी में नहाने के दौरान बुधवार को किशोर की डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान तिउरी गांव निवासी फकीरा पासवान के सात वर्षीय पुत्र अंकित कुमार उर्फ़ वीरन के तौर पर की गयी है। बताया गया कि मां नदी किनारे खेत में धान की कटाई कर रही थी। बच्चा भी साथ में खेत आया। उसके बाद खेत के बगल से गुजरने वाली गोइठवा नदी किनारे खेल रहे दूसरे बच्चों के साथ खेलने लगा। इसी दौरान कपड़ा उतार नदी में नहाने के दौरान डूब गया। जब मां अंकित को ढूंढ़ने लगी तो खेत में नहीं मिला। उसने सोचा कि वह घर चला गया होगा। लेकिन, शाम में जब वह घर पहुंची तो नहीं मिला। इसके बाद वापस खेत के पास ढूंढ़ने गई तो मृतक का पैंट किनारे रखा हुआ था और शव नदी में तैर रहा था। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप अग्रेतर कार्रवाई में जुट चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें