Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफTragic Drowning Incidents in Noor Sarai and Hilsa Claim Two Lives

अलग-अलग स्थानों पर डूबने से 2 की मौत

अलग-अलग स्थानों पर डूबने से 2 की मौतअलग-अलग स्थानों पर डूबने से 2 की मौतअलग-अलग स्थानों पर डूबने से 2 की मौतअलग-अलग स्थानों पर डूबने से 2 की मौतअलग-अलग स्थानों पर डूबने से 2 की मौतअलग-अलग स्थानों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 5 Nov 2024 06:39 PM
share Share

नूरसराय व हिलसा थाना क्षेत्रों में हुए हादसे हिलसा/नूरसराय, निज प्रतिनिधि। जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के चंडासी गांव में हुई। पोखर में डूबने से हिलसा थाना क्षेत्र के इंदौत गांव निवासी राजेश कुमार के 12 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार की मौत हो गयी। वह अपनी ननिहाल चंडासी गांव में रहकर पढ़ाई करता था। वह पोखन महतो का नाती था। परिजनों ने बताया कि छठ घाट करने के बाद स्नान करने गया और गहरे पानी में डूब गया। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दूसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र के पूना गांव में हुई। पोखर में डूबने से स्व. कृष्णनयन प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र विक्कू कुमार की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि वह खेत देखने गया था। उसके बाद से वापस नहीं लौटा। काफी देर बाद आशंकित परिजन खोजबीन करने लगे। पोखर के पास उसका गमछा रखा देखकर ग्रामीणों को शक हुआ। पोखर में तलाश करने पर गोताखोरों की मदद से लाश बरामद की गयी। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें