परवलपुर में तालाब में डूबे से बालक की मौत
परवलपुर, निज संवाददाता। परवलपुर में तालाब में डूबे से बालक की मौत परवलपुर में तालाब में डूबे से बालक की मौत

परवलपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में गुरुवार को तालाब में डूबने से बालक की मौत हो गयी। मृतक बलराम सिंह का 8 वर्षीय पुत्र जयवीर कुमार है। परिजनों ने बताया कि दिन के करीब 11 बजे वह गांव के कई बच्चों के साथ स्नान करने के लिए तालाब के पास गया था। उसी दौरान जयवीर गहरे पानी में डूब गया। बच्चों का शोर सुनकर ग्रामीण वहां जमा हुए और तालाब में उसकी खोजबीन करने लगे। कुछ देर बाद उसे बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।