Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Death of Sub Inspector Nityanand in Bihar Due to Diabetes

चिकसौरा थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नित्यानंद की मौत

चिकसौरा थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नित्यानंद की मौत चिकसौरा थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नित्यानंद की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 16 Jan 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on

चिकसौरा थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नित्यानंद की मौत मधुमेह बीमारी से थे ग्रसित, ड्यूटी के बाद थाने के बैरक में सुप्तावस्था में हुई मौत डीएसपी ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का चलेगा पता भागलपुर के थे रहने वाले, चिकसौरा थाने में दो साल से थे तैनात फोटो 16हिलसा01-बिहारशरीफ पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर स्व नित्यानंद यादव को सलामी देते डीएसपी सुमित कुमार व अन्य सहकर्मी 16हिलसा02-सब इंस्पेक्टर नित्यानंद यादव (फाइल फोटो) हिलसा, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल के चिकसौरा थाने में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध स्थिति में गुरुवार की सुबह मौत हो गई। मृतक की पहचान भागलपुर के कोयली खुटहा गांव निवासी स्व. मदन यादव के 52 वर्षीय पुत्र नित्यानंद यादव के रूप में की गई। वे पिछले दो साल से चिकसौरा थाना में पदस्थापित थे। थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया कि ड्यूटी से आने के दौरान नित्यानंद बीती रात अपने बैरक में सोने के लिए चले गए थे। सुबह जब सहकर्मी ने उन्हें नींद से जगाने का प्रयास किया तो उन्होंने किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से नित्यानंद शुगर बीमारी से जूझ रहे थे। इससे पूर्व पैरालाइसिस अटैक भी उन्हें आया था। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि ड्यूटी के बाद थाने के बैरक में सुप्तावस्था में उनकी आकस्मिक निधन हो गया है। जांचोपरांत में पता चला है कि विगत कई महीनों से मधुमेह रोग से ग्रसित थे जिसका दवा भी चल रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। पुलिस लाइन में सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भागलपुर भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें