Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Death of Minor Girl in Well Accident in Parwalpur

कुआँ में गिरने से नाबालिग बच्ची की मौत

कुआँ में गिरने से नाबालिग बच्ची की मौत कुआँ में गिरने से नाबालिग बच्ची की मौत कुआँ में गिरने से नाबालिग बच्ची की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 16 Jan 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on

कुआँ में गिरने से नाबालिग बच्ची की मौत परवलपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिनावां गाँव में कुएँ में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गयी। मृत बच्ची सुधा कुमारी गाँव के कमलेश यादव की बेटी थी। परिजनों के अनुसार अहले सुबह बच्ची अपने घर से बर्तन माँजने कुआँ के पास गयी हुयी थी। काफी देर बाद भी जब बच्ची घर नहीं लौटी, तब परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन शुरू हुयी। शक के आधार पर ग्रामीणों ने कुएँ में देखा,जहाँ बच्ची उपलती हुयी दिखी। संभवतः पानी भरने के दौरान कुएँ के मुंडेर से फिसलकर वह गिर गयी थी। काफी देर बाद पानी भरने गये लोगों की नजर उसपर पड़ी। जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से उसे निकाला गया। किन्तु उसे बचाया नहीं जा सका। बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने बिहारशरीफ भेज दिया। मृतक बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर विद्यालय परिवार द्वारा भी छात्रा के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर उसे श्रद्धांजलि दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें