Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Death of 6-Year-Old Minor Arrested in Playful Fight Over Toy

खेल-खेल में बच्चे की हुई थी हत्या, नाबालिग गिरफ्तार

खेल-खेल में बच्चे की हुई थी हत्या, नाबालिग गिरफ्तारखेल-खेल में बच्चे की हुई थी हत्या, नाबालिग गिरफ्तारखेल-खेल में बच्चे की हुई थी हत्या, नाबालिग गिरफ्तारखेल-खेल में बच्चे की हुई थी हत्या, नाबालिग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 7 Jan 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on

खेल-खेल में बच्चे की हुई थी हत्या, नाबालिग गिरफ्तार नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया गांव में पुआल के ढेर से मिली थी लाश लट्टू नचाने के दौरान दो बालकों में हुआ था झगड़ा नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डोइया गांव में सोमवार को प्रमोद कुमार के छह वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार का शव पुआल के ढेर से बरामद किया गया था। पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया है। खेल-खेल में बच्चे की हत्या हो गयी थी। लट्टू नचाने के दौरान दो बालकों में झगड़ा हुआ था। 12 साल के बालक ने बच्चे के गले में पहनी माला को पकड़कर खींचा था। इससे बच्चे की मौत हो गयी थी। आरोपित बालक ने शव को छिपा दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बालक आपस में रिश्तेदार हैं। शव मिलने के बाद परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। जांच के लिए एसपी, डीएसपी भी पहुंचे थे। श्वान दस्ते व एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की थी। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि गांव के बच्चे लट्टू नचा रहे था। उसी समय दिव्यांशु कुरकुरे खरीद कर लाया था। आरोपित बालक उससे कुरकुरे का पैकेट छीनने का प्रयास करने लगा। इसी छीना-झपटी में बच्चे का गला दब गया और उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद डर गये आरोपित बालक ने शव को छिपा दिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें