वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
इस्लामपुर, निज संवाददाता। अनियंत्रित स्कार्पियो चालक की चपेट में आने से वाइक सवार की मौत अनियंत्रित स्कार्पियो चालक की चपेट में आने से वाइक सवार की मौत
इस्लामपुर, निज संवाददाता। जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-मुरगांव मार्ग पर मुरगांव गांव के पास गुरुवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को धक्का मार दिया। हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कोविल गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गयी है। इस्लामपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो के धक्के से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर हुलासगंज थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। हादसे की खबर से कोविल गांव में मातम पसर गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।