Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफTragic Accident on NH 20 3 Dead and 18 Injured as Pickup Truck Crashes into Railing

पुल की रेलिंग से टकराया मजदूरों से भरा पिकअप, 3 की मौत

वेना थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर सिरनावां पुल के पास हुआ हादसा पुल की रेलिंग से टकराया मजदूरों से भरा पिकअप, 3 की मौत पुल की रेलिंग से टकराया मजदूरों से भरा पिकअप, 3 की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 23 Nov 2024 09:09 PM
share Share

वेना थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर सिरनावां पुल के पास हुआ हादसा हादसे में 18 लोग हुए जख्मी, तीन को किया गया पावापुरी रेफर नवादा के एक गांव से मजदूरी करने जा रहे थे गोरखपुर फोटो: हादसा01-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में शनिवार को इलाज के लिए भर्ती मजदूर। हादसा02-वेना थाना क्षेत्र के सिरनावां मोड़ के पास रेलिंग में घुसा वाहन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वेना थाना क्षेत्र के एनएच 20, बख्तियारपुर-बिहारशरीफ मार्ग पर शनिवार मजदूरों से भरा पिकअप वाहन सिरनावां मोड़ के पास पुल की रेलिंग से टकरा गया। टक्कर इतनी जर्बदस्त थी कि रेलिंग गाड़ी के अगले हिस्से में घुस गया। हादसे में पिकअप पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। 15 लोग जख्मी हो गये हैं। इनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है। गाड़ी पर सवार सभी लोग नवादा जिला के स्टालिन गांव से ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करने यूपी के गोरखपुर जा रहे थे। मृतकों में लाक्षो मांझी के 30 वर्षीय पुत्र बोध मांझी, विष्णु मांझी के 40 वर्षीय पुत्र मनोज मांझी और राजेन्द्र माह की 2 माह की बच्ची आंचल कुमारी है। अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। सुबह-सुबह हुआ हादसा: घायलों ने बताया कि गांव से तड़के ही गोरखपुर के लिए निकले थे। सिरनावां मोड़ के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गयी। कई लोग गाड़ी में ही फंस गये। कई लोग 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गये। घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गये। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची। गाड़ी से निकालकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया गया है। कौन-कौन हुआ जख्मी : वीरु मांझी, बाला मांझी, अनुज मांझी को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है। वहीं, देवी मांझी, बसंती देवी, अनीता देवी, पिंकी देवी, लक्ष्मीनिया देवी, मुकेश मांझी, राखी कुमारी, रौशनी कुमारी, बिरजू मांझी, बुचा मांझी आदि का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है। गाड़ी पर कुल 21 लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौत हो गयी है। तीन गंभीर रूप से जख्मी है और 15 को मामूली चोट लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें