बाइक के धक्के से बच्ची की गयी जान
सरमेरा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव के पास हुआ हादसा बाइक के धक्के से बच्ची की गयी जान बाइक के धक्के से बच्ची की गयी जान
सरमेरा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव के पास हुआ हादसा सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव के पास शुक्रवार की शाम बाइक के धक्के से चुन्नू राउत की पांच वर्षीया पुत्री मुस्कान कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। उसी समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया। जख्मी बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। इलाज के दौरान ही बच्ची की मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।