Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTraffic Rules Changed Only Small Vehicles Allowed in Hilsa City to Reduce Congestion

हिलसा में नये बस स्टैंड से ही खुलेंगी गाड़ियां

एसडीओ ने वाहन मालिकों के साथ बैठक में दिया आदेश हिलसा में नये बस स्टैंड से ही खुलेंगी गाड़ियां हिलसा में नये बस स्टैंड से ही खुलेंगी गाड़ियां

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 7 Jan 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on

एसडीओ ने वाहन मालिकों के साथ बैठक में दिया आदेश शहर में सिर्फ चलेंगे छोटे वाहन, बदला जाएगा ट्रैफिक नियम फोटो हिलसा01-हिलसा थाना में मंगलवार को वाहन मालिकों के साथ बैठक करते एसडीओ प्रवीण कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर में जाम की समस्या घटने की बजाय बढ़ती जा रही है। इस समस्या को देखते हुए प्रशासन ने कड़े तेवर अपना लिया है। अब सभी बड़े यात्री वाहन हिलसा-एकंगरसराय मार्ग में मई गांव के पास बने नये बस स्टैंड से ही खुलेंगे। बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं रहेगी। शहर में सिर्फ छोटे यात्री वाहन, टेम्पो और ई-रिक्शा ही चलेंगे। इनका परिचालन भी निर्धारित स्टैंड से किया जाएगा। नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को थाना में एसडीओ प्रवीण कुमार व डीएसपी सुमीत कुमार ने वाहन मालिकों व आमलोगों के साथ बैठक कर यह आदेश दिया। शहर में ट्रैफिक नियम भी बदले जाएंगे। बसें शहर में नहीं घुसेंगी। बैठक में मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद, बीडीओ अमर कुमार, सीओ इकबाल अहमद, रणवीर कुमार, विकास कुमार, विमलेश कुमार, रुपेश पटेल, अभय प्रताप आदि मौजूद थे। सड़क पर लगे हैं बड़े वाहन: एसडीओ ने कहा कि शहर में बड़े वाहनों के चलने व यहां-वहां खड़ा करने से जाम लगता है। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। नगर परिषद की ओर से करोड़ों की लागत से नया बस स्टैंड बनाया गया है। सुविधा मिलने के बाद भी चालक वाहनों को सड़क पर ही लगा रहे हैं। कई बार उन्हें नये बस स्टैंड में वाहन लगाने के लिए कहा गया है। इस बार आदेश का पालन नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में बड़े वाहन बिल्कुल नहीं चलेंगे। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें