Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTraffic Jam Crisis in Harnaut Market Due to Illegal Street Vendors

परेशानी : हरनौत रांची रोड पर 8 पंक्तियों में सजती हैं दुकानें, रोज लग रहा जाम

परेशानी : हरनौत रांची रोड पर 8 पंक्तियों में सजती हैं दुकानें, रोज लग रहा जामपरेशानी : हरनौत रांची रोड पर 8 पंक्तियों में सजती हैं दुकानें, रोज लग रहा जामपरेशानी : हरनौत रांची रोड पर 8 पंक्तियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 21 Feb 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
परेशानी : हरनौत रांची रोड पर 8 पंक्तियों में सजती हैं दुकानें, रोज लग रहा जाम

परेशानी : हरनौत रांची रोड पर 8 पंक्तियों में सजती हैं दुकानें, रोज लग रहा जाम डिवाइडर के बीच में 84 ठेला व फुटपाथी दुकानों पर लगी रहती है भीड़ क्रॉसिंग के बीच में भी ठेला लगाने से बाज नहीं आ रहे दुकानदार दो पंक्तियों में आलू-प्याज, तो फोरलेन पर दो लाइन में ठेला पर बिक रहीं बैंगन, गोभी व अन्य सब्जियां सुबह 8 बजे से ही सड़कों पर सजने लगती हैं सब्जी की दुकानें दूध पेरने से लेकर बेचे जा रहे जूते-चप्पल बादाम वाले भी पीछे नहीं, डिवाइडर के बीच में चूल्हा बनाकर फैलाए हैं अपने कारोबार नगर पंचायत भी पीछे नहीं, डिवाइडर के बीच में ही कचरा कर रही डंप फोटो : हरनौत सब्जी : हरनौत बाजार में पटना रांची मुख्य सड़क पर सजीं सब्जियों की दुकानों के कारण लगा जाम। हरनौत डिवाइडर : हरनौत बाजार में डिवाइडर पर ठेलों पर सजीं दुकानें। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत बाजार इन दिनों रोजाना जाम से हांफ रहा है। दिनभर बाजार में जाम लगा रहता है। बाजार से गुजरने वाले पटना-रांची रोड फोरलेन के दोनों तरफ आठ पंक्तियों में सैकड़ों दुकानें सजी रहती हैं। इस कारण रोज जाम लग रहा है। कई बार तो बाइक को भी निकलना मुश्किल हो जाता है। हद तो यह कि डिवाइडर के बीच में 84 ठेले व फुटपाथी दुकानों पर भी दिनभर भीड़ लगी रहती है। इतना ही नहीं, वाहनों को इधर से उधर लेन में जाने के लिए कट क्रॉसिंग के बीच में भी दुकानदार ठेले लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सड़क के दोनों तरफ 400 से अधिक ठेले व दुकानें सजी रहती हैं। इसके अलावा 100 से अधिक ई-रिक्शा भी जहां-तहां लगे रहते हैं। फोरलेन के पूरब तरफ नाला के ऊपर दो पंक्तियों में आलू-प्याज की दुकानें रहती हैं। वहीं मुख्य सड़क पर ठेला पर दो पंक्तियों में बैंगन, गोभी व अन्य सब्जियां बिकती हैं। सुबह आठ बजे से ही सड़क के पूरब और पश्चिम तरफ रेडिमेड, प्याज, जूता-चप्पल से लेकर फलों की दुकानें सजने लगती हैं। इन डिवाइडरों के बीच में बहुत ही आराम से लोग दूध पेरने से लेकर जूते-चप्पल बेच रहे हैं। मूंगफली बेचने वाले इनसे भी एक कदम बढ़कर बाजार में दो जगहों पर डिवाइडर के बीच में ही बजाप्ता चूल्हे बनाकर अपना कारोबार फैलाए हुए रहते हैं। नगर पंचायत भी पीछे नहीं : फोरलेन को अतिक्रमित करने में नगर पंचायत भी पीछे नहीं है। डिवाइडर के बीच में ही बाजार व मोहल्लों से निकलने वाला कचरा को डंप किया जा रहा है। बजाप्ता कई जगहों पर डिवाइडर के बीच में नगर पंचायत का डस्टबिन भी रखा हुआ है। इसमें वहां चलने वाले ठेले व अन्य दुकानों का कचरा फेंका जा रहा है। सब्जी दुकानदार भी अपनी सड़ी-गली सब्जियां इनमें डंप करते हैं। लगातार नहीं चलता अभियान: गोनावां मोड़ के उत्तर तरफ बीच डिवाइडर पर ही शहर से निकलने वाला कूड़ा रखा जाता है। थाना मोड़ से उत्तर तरफ व कई अन्य जगहों पर डिवाइडर के बीच में दर्जनों डस्टबिन रखे हुए हैं। उससे निकलने वाले दुर्गंध के कारण यहां से गुजरना मुश्किल है। पर्व-त्योहारों के दौरान बाजार में काफी भीड़ होती है। इससे जाम की स्थिति काफी भयावह हो जाती है। आदर्श नगर की बबली कुमारी, पूनम कुमारी, प्रीतम पटेल, मुरारी व अन्य ने बताया कि इसके लिए लगातार अभियान चलाने की जरूरत है। गोनावां व थाना मोड़ के पास मुख्य मार्ग पर ही ई-रिक्शा स्टैंड : बाजार में गोनावां व थाना मोड़ के पास मुख्य मार्ग पर ही ई-रिक्शा स्टैंड बना लिया गया है। सड़क पर ही रिक्शा खड़ा कर सवारियों को बैठाया जाता है। हाल यह है कि सड़क किनारे पैदल चलना भी मुश्किल है। सुबह आठ से शाम आठ बजे तक यही हाल रहता है। इस वजह से अक्सर हादसे भी होते रहते हैं। मूकदर्शक बनी रहती है पुलिस: शाम में छह बजे से इसी मार्ग में कहीं न कहीं या फिर गोनावां मोड़ के पास पुलिस की जीप भी लगा रहता है। लगभग आधा घंटा तक कर्मी वहां तैनात भी रहते हैं। बावजूद, जाम लगता रहता है। वे मूकदर्शक बने रहते हैं। सड़क पर तैनात दुकानदारों के सामने वे विवश ही दिखते हैं या फिर आमजनों की परेशानियों से उनका कोई लेना-देना नहीं होता है। बस अपनी ड्यूटी निभाते हैं। विकल्प बढ़ने से भी शहरवासियों की कम नहीं हुई परेशानी : हरनौत बाजार के चारों तरफ कई नई सड़कें बन गयी हैं। एलिवेटेड रोड भी चालू हो चुका है। स्टेशन व कल्याणबिगहा जाने के लिए अलग सड़कें मौजूद हैं। सकसोहरा व चंडी जाने के लिए अब वाहनों को बाजार नहीं आना पड़ता है। कल्याणबिगहा-बख्तियारपुर मार्ग का भी लोग पूरा उपयोग कर रहे हैं। कई विकल्प बढ़ने के बाद भी शहरवासियों की परेशानी कम नहीं हुई। दुकानदार कक्कू साव, मनोज कुमार, पप्पू सिंह, दिनेश्वर प्रसाद व अन्य ने बताया कि सड़क बनने के बाद से परेशानी और बढ़ गयी है। पहले कम से कम सड़क के किनारे रिक्शा या ठेला लगता था। अब तो नाला बनने से उस पर दुकानें लगती हैं। उसके नीचे सड़क पर गाड़ियां लगती हैं। मना करने पर चालक मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पास की गलियों व सड़कों में शिफ्ट करने से ही बनेगी बात : बाजारवासी अनिल शर्मा, अनिल कुमार, विनय कुमार व अन्य कहते हैं कि नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। वहां कर रहे कारोबार की आजीविका इससे जुड़ी हुई है। उनकी मजबूरी का भी ख्याल रखाा जाना चाहिए। ऐसे में बाजार के आस-पास थाना रोड, बिचली बाजार, गोनावां रोड, चंडी रोड, आदर्श नगर रोड, हरनौत रेलवे स्टेशन व अन्य गलियों व सड़कों में इन दुकानदारों के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्हें अन्य जगहों पर शिफ्ट किए बिना इसका समाधान नहीं निकल सकता है। हालांकि, बाजार में यह भी चर्चा गर्म है कि इन दुकानदारों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। कुछ लोग दुकानदारों से कमीशन वसूली को भी इसका कारण मानते हैं। बावजूद, इस लाइफलाइन को जाम से निजात दिलाना होगा। ताकि, लोग गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें। जिम्मेवार बोले : सड़कों पर काफी अतिक्रमण है। सड़कों पर ठेला या किसी तरह की दुकान लगाना गैरकानूनी है। इससे दुर्घटनाएं होनी की भी आशंका रहती है। सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। सीओ को सरकारी जमीन चिह्नित करने को कहा गया है। जमीन मिलने पर इन दुकानदारों को वहां शिफ्ट किया जाएगा। गीता देवी, उपमुख्य पार्षद, हरनौत नगर पंचायत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें