Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsThree Injured in Two Separate Bike Accidents Involving Special Branch Officer

दो बाइक हादसों में विशेष शाखा के हवलदार समेत 3 घायल

दो बाइक हादसों में विशेष शाखा के हवलदार समेत 3 घायल दो बाइक हादसों में विशेष शाखा के हवलदार समेत 3 घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 5 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
दो बाइक हादसों में विशेष शाखा के हवलदार समेत 3 घायल

दो बाइक हादसों में विशेष शाखा के हवलदार समेत 3 घायल प्राथमिक उपचार के बाद हवलदार व एक युवक पावापुरी रेफर शेखपुरा - सिंकदरा रोड में चिंतामनचक मोड़ के पास हुईं दुर्घटनाएं फोटो 05 शेखपुरा 02 - सदर अस्पताल में इलाजरत घायल लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले 24 घंटे में जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर हुए बाइक हादसों में विशेष शाखा के हवलदार सहित तीन लोग जख्मी हो गये। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हवलदार और एक युवक को पावापुरी रेफर कर दिया गया है। दोनों हादसे शेखपुरा - सिंकदरा रोड में चिंतामनचक मोड़ के समीप हुआ है।

पैदल जा रहे विशेष शाखा के हवलदार शकल यादव को एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया। हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल हवलदार फिलहाल लखीसराय जिला में पदस्थापित हैं और पैतृक घर चेवाड़ा के चिंतामनचक गांव में है। सोमवार को ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकलकर मोड़ पर आ रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। इसी प्रकार, सिंकंदरा की आर से आ रही तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर चिंतामनचक मोड़ के पास एक पेड़ से टकरा गयी। हादसे में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गये। घायलों में पड़ोस के लखीसराय के नीमा गांव के युवक सुजीत कुमार और कसुमतार गांव का अमन कुमार शामिल है। सुजीत कुमार की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें