हिलसा में फिर चोरी, वार्ड पार्षद व उनकी बहन को बनाया निशाना
पार्षद की दुकान में चोरी का प्रयास, बहन के होटल से हजारों की चोरी हिलसा में फिर चोरी, वार्ड पार्षद व उनकी बहन को बनाया निशाना
पार्षद की दुकान में चोरी का प्रयास, बहन के होटल से हजारों की चोरी शहर के योगीपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई घटना फोटो : हिलसा03-हिलसा में बैंक मैनेजर के घर चोरी मामले में जांच करती श्वान दस्ते की टीम। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को हिलसा में फिर चोरी हुई। इस बार चोरों ने वार्ड पार्षद व उनकी बहन को निशाना बनाया। वार्ड पार्षद की गुमटीनुमा दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। वहीं, उनकी बहन के होटल से हजारों की संपत्ति चुरा ली। इससे पहले शिवनगर मोहल्ला में रिटायर्ड नर्स व कौटिल्य नगर मोहल्ला में बैंक मैनेजर के घर हुई चोरी की घटना का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस घटना की जांच में श्वान दस्ते व एफएसएल की टीम की मदद ले रही है। वार्ड संख्या पांच के पार्षद संतोष कुमार गुप्ता रेलवे क्रॉसिंग के पास गुमटीनुमा दुकान चलाते हैं। पास में ही उनकी बहन संजू देवी वर्षों से होटल चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर रही है। रविवार की सुबह उनकी बहन होटल खोलने पहुंची तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। होटल से नगद पांच हजार रुपये, बैट्री, दो गैस सिलेंडर, कोल्ड ड्रिंक्स समेत 50 हजार की संपत्ति चोरी हो गयी थी। घटना की सूचना पाकर पार्षद पहुंचे। चोरों ने उनकी दुकान का ताला भी तोड़ने का प्रयास किया था। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि नर्स व बैंक मैनेजर के घर हुई चोरी के मामले में श्वान दस्ते को जांच के लिए बुलाया गया था। रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई चोरी की सूचना मिली है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।