पटना कमिश्नरी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने रखी ज़िले की बात
पटना कमिश्नरी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने रखी ज़िले की बातपटना कमिश्नरी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने रखी ज़िले की बातपटना कमिश्नरी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने रखी ज़िले की बातपटना कमिश्नरी की बैठक...
पटना कमिश्नरी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने रखी ज़िले की बात
संभावित बाढ़ व सुखाड़ पर जल संसाधन मंत्री ने बुलाई थी बैठक
सांसद व सभी विधायकों ने भी पुल-पुलिया निर्माण में गड़बड़ी का उठाया मुद्दा
बिहारशरीफ़। हिन्दुस्तान संवाददाता
संभावित बाढ़ व सुखाड़ को लेकर शुक्रवार को पटना प्रमंडल (पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर) के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक हुई। इस मैराथन बैठक में ज़िले के भी सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने जिले में क्षतिग्रस्त बांध, सड़क, पुल-पुलिया डायवर्सन, आहर, पईन व अन्य का पूर्ण स्थापन, निर्माण में गड़बड़ी और काम में देरी का मुद्दा उठाया। सांसद ने बताया कि इस्लामपुर प्रखंड के मुहाने नदी जो मोहदीनगर से एकंगरसराय पचमुम्हा तक निर्माण हुआ है, इसमें पांच छिलका का भी निर्माण होना था, और हुआ भी। लेकिन, इसमें सभी छिलका की ऊंचाई कम है। इससे किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस छिलका की ऊंचाई और बढ़ाई जाए, ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने मंत्री को बताया कि जितने भी उदेरा स्थान से नहर निकलते हैं उसमें लगभग 8 किलोमीटर नदी की खुदाई का टेंडर नहीं हुआ। मोहदीनगर से फल्गु नदी बैराज उदेरा स्थान तक खुदाई कराने की अपील की। क्योंकि, इस्लामपुर, हिलसा, एकंगरसराय, चंडी और नूरसराय तक इससे पटवन होता है।
इस्लामपुर नगर पंचायत में 300 मीटर खुदाई का काम नहीं हुआ है। इससे यह योजना काफी अधूरा प्रतीत होता है। इस्लामपुर नगर पंचायत इलाका को काफी नुकसान हो रहा है। अस्थावां प्रखंड के कुंभरी नदी पर गोनामा छिलका के निर्माण में कई महत्वपूर्ण कमियां है, उसको दूर किया जाए। गेट का भी निर्माण कराया जाए। अस्थावां प्रखंड के अमर सिंह बीघा कुंभरी नदी में बने चेक डैम के दोनों तरफ उखड़े नदी को भराया जाए। बिंद प्रखंड के उतरथू पंचायत चुन्नू चक गोइठवा नदी छिलका का निर्माण काफी धीमी गति से चल रहा है, उसको तेज किया जाए।
सांसद ने कहा कि अपने जिले की सभी योजनाओं को मैं लिखकर भी आपके पास भेज रहा हूं। हमारे जिले के सम्मानित विधायकों और विधान परिषदों ने भी नालंदा जिले के अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं रखी हैं। इस पर जल्द कार्रवाई हो। और इससे आमजन को लाभ मिले। बैठक के अंत में विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने सभी जनप्रतिनिधियों के प्रश्नों और उनकी मांगों से बारी-बारी बिंदुवार आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।