कोविड सेंटर में हुई मौत तो परिजन ने शव लेने से किया इनकार
कोविड सेंटर में हुई मौत तो परिजन ने शव लेने से किया इनकार कोविड सेंटर में हुई मौत तो परिजन ने शव लेने से किया...
कोविड सेंटर में हुई मौत तो परिजन ने शव लेने से किया इनकार
आखिरकार मृतक को अपने एक पुत्र और दो सफाईकर्मियों का मिला कंधा
कोरोना कर रहा मानवता और रिश्तों को तार-तार
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवादददाता
जिला में कोरोना का खतरनाक कहर मानवता और रिश्तों को भी तार-तार कर दे रहा है। सोमवार को इसी तरह का एक मार्मिक दृश्य शहर के गिरिहिंडा कोविड सेंटर में देखने को मिला। जब कोरोना से मौत होने पर परिजनों ने शव लेने से ही इनकार कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के काफी प्रयास से करीब 12 घंटे बाद चकदिवान के मृतक अरुण गुप्ता को कोविड सेंटर में भर्ती एक पुत्र और नगर परिषद के दो सफाईकर्मियों का कंधा मिला।
शव को किसी तरह टाटी नदी के किनारे पहुंचाया गया। जैसे-तैसे कर शव का दाह संस्कार हो पाया। जबकि, मृतक अरुण गुप्ता का भरा पूरा परिवार है। परिवार में तीन भाई और कई भतीजे हैं। लेकिन, कोरोना से मौत होने के कारण अपनों ने शव में सटना भी गंवारा नहीं समझा। पिता के शव को जलाने गया पुत्र कोरोना पॉजिटिव है। 10 दिन पहले इसी तरह का एक वाक्या और हुआ था, जब शहर के गोला रोड के मृतक पंकज चौरसिया के शव को सड़क किनारे छोड़कर परिजन भाग गये थे। तब भी नगर परिषद के सहयोग से शव का दाह संस्कार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।