Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफThe Chhora of the village wants to become an IAS to serve the country

गांव का छोरा आईएएस बन करना चाहता है देश की सेवा

गांव का छोरा आईएएस बन करना चाहता है देश की सेवागांव का छोरा आईएएस बन करना चाहता है देश की सेवागांव का छोरा आईएएस बन करना चाहता है देश की सेवागांव का छोरा आईएएस बन करना चाहता है देश की सेवागांव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 10 April 2021 10:10 PM
share Share

गांव का छोरा आईएएस बन करना चाहता है देश की सेवा

बिन्द के लाल हैप्पी ने मैट्रिक बोर्ड में किया कमाल

प्रखंड टॉपर हैप्पी को बीडीओ करेंगे सम्मानित

मजदूर के बेटे ने लायी जिले में 10वीं रैंक

फोटो:

हैप्पी: हैप्पी मिश्रा को मिठाई खिलाते माता-पिता।

बिन्द। निज संवाददाता

बिन्द के मीराचक गांव के लाल हैप्पी मिश्रा मैट्रिक में 469 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बना है। गांव का छोरा आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है। बिन्द के लाल हैप्पी का जिला में 10वां स्थान है। प्रखंड टॉपर हैप्पी को बीडीओ सूरज कुमार सम्मानित करेंगे। बीडीओ ने कहा कि गांव में रहने वाला युवक जब ग्रामीण परिवेश में रहकर भी इतना अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। तो, निश्चित ही अपने मुकाम को एक न एक दिन हासिल करके रहेगा।

बिंद प्लस टू हाई स्कूल का छात्र हैप्पी ने न सिर्फ स्कूल का बल्कि प्रखंड का नाम भी रोशन किया है। हालांकि, युवक को स्टेट रैंक टॉप टेन में नहीं आने का काफी मलाल है। युवक अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रभारी धनंजय कुमार, माता प्रविला देवी व पिता धनंजय मिश्रा को दिया।

श्री धनंजय ने कहा कि युवक काफी सरल स्वभाव व काफी मेहनती है। यहां से 667 छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुई थीं। स्कूल प्रशासन की तरफ से भी हैप्पी को सम्मानित किया जाएगा। हालांकि, उसके भावी सपने को लेकर उसके मजदूर पिता व गृहिणी माता काफी चिंतित हैं। लेकिन, कई लोगों ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है। ग्रामीण चन्द्रचूड़ दिवाकर ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें