बकाया वेतन की मांग को ले शिक्षकों ने सीएम को लिखा पत्र
बकाया वेतन की मांग को ले शिक्षकों ने सीएम को लिखा पत्रबकाया वेतन की मांग को ले शिक्षकों ने सीएम को लिखा पत्रबकाया वेतन की मांग को ले शिक्षकों ने सीएम को लिखा पत्रबकाया वेतन की मांग को ले शिक्षकों ने...
युवा पेज
बकाया वेतन की मांग को ले शिक्षकों ने सीएम को लिखा पत्र
आवेदन पत्र में स्थापना डीपीओ पर शिथिलता का लगाया आरोप
कहा-विभाग की लापरवाही के कारण भूखमरी की कगार पर हैं शिक्षक
बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान संवाददाता
जिले के सरकारी स्कूलों में तैनात नियोजित शिक्षकों की विभाग में अनेक प्रकार की राशि बाकी है। उसकी मांग के लिए शिक्षक संघ के नेताओं ने कई बार ज़िले के आलाधिकारियों से गुहार लगायी। लेकिन, बकाया वेतन का भुगतान अब तक नहीं हो सका है। आखिरकार, गुरुवार को बकाया राशि का भुगतान कराने के लिए परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार व प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रंजीत कुमार सिंह के कार्यालय में जाकर आवेदन दिये हैं।
आवेदन में लिखा है कि ओडीएल, एनआईओएस व रेग्यूलर मोड से प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन, डीए और वार्षिक वेतन वृद्धि का अंतर वेतन, मातृत्व अवकाश या चिकित्सा अवकाश का बकाया वेतन, पदाधिकारियों के द्वारा बंद किया गया मासिक वेतन सहित अन्य बकाया का भुगतान आवंटन के अभाव व अपर सचिव सह निदेशक माध्यमिक के द्वारा रोक लगाने की बात कह कर स्थापना डीपीओ पूनम कुमारी ने नहीं किया है। जबकि, डीपीओ का कहना है कि वे हरवक्त शिक्षक हित में काम करती हैं। आरोप बेबुनियाद हैं
उन्होंने कहा कि वर्षों से बकाया का भुगतान नहीं किए जाने के कारण व विभाग की लापरवाही पर शिक्षकों में भारी आक्रोश है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने बुधवार को डीईओ व (प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान) के डीपीओ को पत्र भेजकर बकाया भुगतान करने के लिए राशि की मांग का आदेश दिया है। इससे शिक्षकों में बकाया भुगतान होने की उम्मीद जगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।