अंतर जिला तबादले के लिए शिक्षकों को करना होगा और इंतजार
अंतर जिला तबादले के लिए शिक्षकों को करना होगा और इंतजार अंतर जिला तबादले के लिए शिक्षकों को करना होगा और इंतजार अंतर जिला तबादले के लिए शिक्षकों को करना होगा और इंतजार अंतर जिला तबादले के लिए...
अंतर जिला तबादले के लिए शिक्षकों को करना होगा और इंतजार
तबादले के लिए काम कर रही कमेटी, जल्द दिया जा सकता है अंतिम रूप
तबादला कराने वाले शिक्षकों को आदेश से जगी है उम्मीद
जिला शिक्षा कार्यालय का शिक्षक हर दिन काटते रहते हैं चक्कर
फोटो :
डीईओ : जिला शिक्षा कार्यालय।
बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान संवाददाता
सरकारी स्कूलों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण की सुविधा देने की बात की है। इस ऐलान के बाद जिलेभर के स्कूलों में तैनात नियोजित शिक्षक अंतर जिला तबादले के लिए काफी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, नियोजित शिक्षकों को इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अंतर जिला तबादले के लिए कार्य कर रही कमेटी जल्द ही इसे अंतिम रूप दे सकती है। तबादले को लेकर कई शिक्षक लगातार जिला शिक्षा कार्यालय का अभी से ही चक्कर भी लगा रहे हैं।
इसको लेकर सबसे ज्यादा परेशानी ऐसी महिला शिक्षकों को हो रही है, जो ज्वायनिंग के दौरान अविवाहित थीं। विभागीय सूत्रों ने बताया कि कुछ समय बाद उनकी शादी अन्य जिले में हो जाने से उनको आवाजाही में परेशानी हो रही है। जिला शिक्षा कार्यालय में कई महिला शिक्षकों ने ऐसी स्थिति को लेकर जिला शिक्षा विभाग से अपने तबादले के लिए गुहार लगायी है।
पदोन्नति भी मिलेगी:
अंतर जिला तबादले के शिक्षकों की पदोन्नति और अनुकंपा लेने वाले अभ्यर्थी रोजाना कार्यालय आते रहते हैं। इनमें कई दिव्यांग शिक्षक भी अंतर जिला के स्थानांतरण की उम्मीद में लगे हैं। विभाग के एक वरीय पदाधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण के साथ ही सरकारी स्कूलों और अनुकंपा वाले उम्मीदवारों पर भी फैसला हो जाएगा।
नियोजित शिक्षक भी बन पाएंगे एचएम:
जिले के अधिकतर प्राथमिक मध्य और उच्च विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद अभी भी रिक्त हैं। रिक्त पद वाले विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाचार्य इस कार्य को कर रहे हैं। नौकरी में वरीयता के साथ आठ वर्षों तक कार्य कर चुके नियोजित शिक्षकों को पदोन्नति का मौका दिया जाएगा। इसके आधार पर प्रधानाचार्य बनने का मौका मिलेगा। वहीं, सरकारी विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर उम्मीदवारों का नियोजन भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।