विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र मिलने पर शिक्षकों ने जतायी खुशी
बिहार शरीफ के टाउन हॉल में 200 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। ग्रामीण विकास मंत्री और सांसदों ने कार्यक्रम में भाग लिया। 4032 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र मिलने थे, जिनमें से...
विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र मिलने पर शिक्षकों ने जतायी खुशी शहर के टाउन हॉल में 200 शिक्षकों को दी गयी ज्यायनिंग लेटर ग्रामीण विकास मंत्री, सासंद व राजगीर विद्यायक हुए कार्यक्रम में शामिल 4032 शिक्षकों में 200 को टाउन हॉल तो अन्य को बीआरसी में मिला नियुक्ति पत्र फोटो : समक्षता 01 : बिहाशरीफ के टाउन हॉल में विशिष्ट शिक्षिक को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सासंद कौशलेन्द्र कुमार व अन्य। सक्षमता 02 : बिहारशरीफ टाउन हॉल में ज्वाइनिंग लेटर दिखाते विशिष्ट शिक्षक व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत नियोजित शिक्षक, जिन्होंने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है, उन्हें शुक्रवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दी गयी। शहर के टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर 200 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दी गयी। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, राजगीर विधायक कौशल किशोर, डीईओ राजकुमार, डीपीओ आनंद शंकर व अन्य ने विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपी। छबीलापुर स्कूल के शिक्षक अजय कुमार, एसएस बालिका के ओमकार कुमार ने राज्य कर्मी का दर्जा मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प दोहराया। डीईओ राज कुमार ने बताया कि जिले में चार हजार 32 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधित नियुक्ति पत्र दिया जाना था। इनमें से 200 शिक्षकों को शहर के टाउन हॉल में नियुक्ति पत्र दिया गया। हर प्रखंड से 10-10 शिक्षकों को बुलाया गया था। अन्य शिक्षकों को प्रखंड संसाधन केन्द्र में ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। स्थापना डीपीओ आनंद शंकर ने बताया कि पहली से पांचवीं कक्षाओं के 2720, छठी से आठवीं के 580, नौवीं-दसवीं कक्षा के लिए 618 तो 11वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए 114 शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा उतीर्ण कर काउंसिलिंग की प्रक्रिया पुरी कराने पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौपीं गयी। रहुई में 228 शिक्षकों को मिली ज्यायनिंग लेटर : शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ सह रहुई बीईओ आनंद शंकर ने बताया कि रहुई बीआरसी में नौवीं से 10वीं कक्षाओं के लिए 21, छठी से आठवीं कक्षाओं के 15, पहली से पांचवीं कक्षाओं के उर्दू के छह तो 186 सामान्य शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दी गयी। कतरीसराय बीईओ अब्दूल मन्नान ने बताया कि बीआरसी में 77 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी गयी। इसी तरह,,अस्थावां में बीआरसी भवन में 182, करायपरसुराय में 140 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी गयी। इन शिक्षकों को मिली ज्यावयनिंग : रहुई प्रखंड के शामाबाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक रविकांत कुमार, गरीमा भारती व ज्योत्सना भारती, शाहपुर प्राइमरी, अंजु कुमारी,मध्य विद्यालय शाहपुर प्रीति राज, मध्य विद्यालय मोरातालाव अरमानी खानम, मध्य विद्यालय मुसेपुर के निशा रंजन, बिहारशरीफ प्रखंड के छबीलापुर हाईस्कूल के अजय कुमार, बेन प्रखंड के नोहसा मध्य विद्यालय की रश्मि कुमारी, बिहारशरीफ प्रखंड की रंजना कुमारी, संजय कुमार, रोजी कुमारी, गुड्डी कुमारी, निलोफर परवनी, खुशबू कुमारी, सुमित कुमार व अन्य अन्य को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।