हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक से स्पष्टीकरण
हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक से स्पष्टीकरणहाजिरी बनाकर स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक से स्पष्टीकरणहाजिरी बनाकर स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक से स्पष्टीकरणहाजिरी बनाकर स्कूल से गायब...
हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक से स्पष्टीकरण हमेशा स्कूल से हाजिरी बनाकर स्कूल अवधि में ही डीईओ ऑफिस में रहने का आरोप बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ आनंद शंकर ने इस्लामपुर प्रखंड के झरगावां प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार भारती से शोकॉज किया है। विद्यालय में हाजिरी बनाकर अनाधिकृत रूप से डीईओ ऑफिस में हमेशा उपस्थित रहने पर कार्रवाई की गयी है। दो दिन के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है। शोकॉज में कहा है कि विद्यालय का संचालन नौ बजे सुबह से साढ़े चार बजे शाम तक शिक्षण कार्य संचालित होता है। लेकिन, शिक्षण कार्य से पूर्व विद्यालय में हाजिरी बनाकर अनावश्यक रूप से डीईओ ऑफिस में उपस्थित रहते हैं, जो विभागीय नियम के विपरीत है। शिक्षक डीईओ ऑफिस के कर्मियों के साथ बैठकर कार्यालय के गोपनीयता भंग करने व विद्यालय के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदित कर दिया जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।