Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTarget set to become number one in the state in the nomination campaign

नामांकन अभियान में सूबे में नम्बर वन बनने का रखा गया लक्ष्य

नामांकन अभियान में सूबे में नम्बर वन बनने का रखा गया लक्ष्यनामांकन अभियान में सूबे में नम्बर वन बनने का रखा गया लक्ष्यनामांकन अभियान में सूबे में नम्बर वन बनने का रखा गया लक्ष्यनामांकन अभियान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 23 March 2021 07:12 PM
share Share
Follow Us on

नामांकन अभियान में सूबे में नम्बर वन बनने का रखा गया लक्ष्य

अभी तक प्रति स्कूल 39 बच्चों का हुआ नामांकन

हर ब्लॉक को नामांकन के लिए डीईओ ने निर्धारित किया लक्ष्य

डीईओ ने कहा-हर स्कूल को कम से कम 60 बच्चों को करना होगा नामांकन

फ़ोटो:

डीईओ मीटिंग : ज़िला शिक्षा कार्यालय में मंगलवार को नामांकन को लेकर समीक्षा करते डीईओ मनोज कुमार व अन्य।

बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान संवाददाता

ज़िले में चल रहे प्रवेशोत्सव नामंकन अभियान की समीक्षा की गई। इसमें डीईओ मनोज कुमार के अलावा सभी बीईओ व अन्य लोग शामिल हुए। ज़िला शिक्षा कार्यालय में हुई बैठक में समीक्षा के साथ ही नामांकन अभियान में सूबे में नम्वर वन बनने की रणनीति भी तैयार की गई। इसके लिए हर प्रखंड में नामांकन कराने वाले बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

डीईओ मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक ज़िले के हर स्कूल में 39 बच्चों का नामांकन हुआ है। अब हर ब्लॉक को नामांकन के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। उसके तहत हर स्कूल को कम से कम 60 बच्चों का नामांकन करना होगा।

उन्होंने बताया कि जिलेभर में अबतक11 हज़ार 719 बच्चों का नामं हुआ है। उसमें सबसे अधिक बिहारशरीफ प्रखंड में 1271 बच्चों का नामांकन हुआ है। उन्होंने बताया कि आस्था वा में अब तक कुल 669, बेन में 366, बिहारशरीफ में 1271, बिन्द में 305, चंडी में 662, एकंगरसराय में 559, गिरियक में 534, हरनौत में 793, हिलसा में 706, इस्लामपुर में 915, कतरीसराय 223, नगरनौसा 416, नूरसराय 724, परवलपुर 392, रहुई 791, राजगीर 653, सरमेरा 331, सिलाव 530 और थरथरी प्रखंड में 679 बच्चों का अब तक नामांकन हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें