सड़क की नियमित देखभाल करें ठेकेदार : एमपी

सड़क की नियमित देखभाल करें ठेकेदार : एमपीसड़क की नियमित देखभाल करें ठेकेदार : एमपीसड़क की नियमित देखभाल करें ठेकेदार : एमपीसड़क की नियमित देखभाल करें ठेकेदार : एमपीसड़क की नियमित देखभाल करें ठेकेदार :...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 6 April 2021 07:01 PM
share Share

सड़क की नियमित देखभाल करें ठेकेदार : एमपी

रहुई-निजांय रोड से गोविंपुर गांव व सैदी मोड़ से बासक सैदी गांव तक करायी गयी सड़क निर्माण

फोटो:

रहुई सड़क : रहुई के सैदी मोड़ से बासक सैदी सड़क का मंगलवार को उद्घाटन करते एमपी कौशलेन्द्र कुमार व अन्य

रहुई। निज संवाददाता

जिले के सांसद कौशलेंद्र कुमार रहुई के सैदी मोड़ से बासक सैदी गांव तक ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बिहाशरीफ के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1 करोड़ 85 लाख और रहुई-बिहाशरीफ रोड से मुस्तफापुर व गोविंपुर गांव तक 63 लाख की लागत से दो सड़कों का उद्घाटन किया। संवेदक से कहा कि सरकार पर लोंगो का काफी विश्वास है, लोग सरकार की प्रसंशा करते हैं। इसलिए सड़क में कहीं गड्ढे की शिकायत यदि ग्रामीणों द्वारा मिले तो तत्काल कार्रवाई कर गड्ढे ठीक करें। ग्रामीणों को किसी तरह से आने-जाने में परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जाये। सड़क बन जाने से दर्जनों गांवों के लोगो को यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी।

तेजस्वी यादव के द्वारा पब्लिसिटी वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि किसी के कटाक्ष कर देने से कोई नेता छोटा नहीं हो जाता है। तेजस्वी यादव को मालूम होना चाहिए कि नीतीश कुमार कई बार केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं। आज तक वह पूर्ण रूप से बेदाग हैं। काजल की कोठरी में रहकर बेदाग रहना राजनीति जीवन में बहुत बड़ी बात है। इस तरह की शिक्षा तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार से लेनी चाहिए। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद मुखिया, जदयू नेता अजय यादव, ललन प्रसाद, पप्पू सिंह, नीतीश कुमार, प्रदीप कुमार, मिथुन सिंह, मृत्युंजय कुमार, छोटू कुमार, शिवनाथ सिंह, विजय कुमार, भोला पासवान, संवेदक प्रेम कुमार अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें