बिन्द के युवक की मौत मामले में हत्या की एफआईआर
बिन्द के युवक की मौत मामले में हत्या की एफआईआरबिन्द के युवक की मौत मामले में हत्या की एफआईआरबिन्द के युवक की मौत मामले में हत्या की एफआईआरबिन्द के युवक की मौत मामले में हत्या की एफआईआरबिन्द के युवक की...

बख्तियारपुर के एक होटल में हुई थी युवक की मौत बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मसिया गांव निवासी स्व. अमरजीत पासवान के पुत्र रौशन कुमार की मौत संदिग्ध हालत में दो दिन पहले बख्तियारपुर के एक होटल में हो गयी थी। इस मामले में मृत युवक की मां रुबी देवी ने बख्तियारपुर थाना में बाढ़ निवासी सुरंजना कुमारी व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर करायी है। प्राथमिकी के अनुसार आरोपित उनके बेटे को दो साल से जानती थी। बीच में वह दूसरे युवक से बात करने लगी। इस कारण से दोनों के बीच विवाद हो गया। घटना के दिन उसी ने फोन कर रौशन को बख्तियारपुर बुलाया।
वहां उसने एक होटल में कमरा किराये पर लिया था। कुछ देर बाद आरोपित युवती ने ही परिजनों को फोन कर बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है। रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे तो रौशन मृत पड़ा था। युवती गायब थी। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस ने इंसाफ की गुहार लगायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।