Suspicious Death of Young Man Celebrating Birthday in In-laws Home Child Claims Grandfather and Uncle Involved जन्मदिन मनाने ससुराल आये युवक की संदिग्ध हालत में मौत, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSuspicious Death of Young Man Celebrating Birthday in In-laws Home Child Claims Grandfather and Uncle Involved

जन्मदिन मनाने ससुराल आये युवक की संदिग्ध हालत में मौत

जन्मदिन मनाने ससुराल आये युवक की संदिग्ध हालत में मौत जन्मदिन मनाने ससुराल आये युवक की संदिग्ध हालत में मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 1 April 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
जन्मदिन मनाने ससुराल आये युवक की संदिग्ध हालत में मौत

जन्मदिन मनाने ससुराल आये युवक की संदिग्ध हालत में मौत तोतली जुवान में मासूम ने बताया, पापा को नाना और मामा ने मारा ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार, शेखोपुरसराय के पहाड़ियां गांव की घटना शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पहाड़ियां गांव में ससुराल में जन्मदिन मनाने आये एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतक की पहचान नालंदा जिले के नूरसराय थाना के केबई बिगहा निवासी इंद्रजीत कुमार के रूप में की गई है। वहीं, मृतक के परिजन ससुराल वालों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। इस प्रकरण में मृतक की तीन साल की मासूम पुत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मासूम अपने पिता की हत्या में नाना और मामा को शामिल होने की बात बता रही है। थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी किसी पक्ष की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। मृतक के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर, मृतक के भाई अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार की रात एक बजे के करीब पहाड़ियां गांव के ही पड़ोसियों ने भाई की मौत की सूचना दी। सुबह करीब तीन बजे जब भाई की ससुराल पहुंचे तो देखा कि घर के आंगन में भाई की लाश पड़ी है और घर के सभी लोग फरार हैं। मासूम पुत्री घर में मिली। पूछने पर पुत्री ने बताया कि नानी और मामा ने मारा है। भाई ने बताया कि चार साल पहले इंद्रजीत की शादी अवधेश रविदास की पुत्री आशा देवी से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग इंद्रजीत से नाराज चल रहे थे। इसी कारण से सुसराल के लोगों ने उसके भाई की हत्या कर दी है। गांव शव पहुंचने पर परिजनों का हंगामा: पोस्टमार्टम के बाद शव को नूरसराय के केबई बिगहा गांव लाया गया। शव के पहुंचते ही गुस्साये परिजनों ने हंगामा किया। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।