भट्ठा मजदूर की संदिग्ध मौत
नालंदा में 65 वर्षीय भट्ठा मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई। दामाद के अनुसार, वह परिवार के साथ जेबीएस ईट भट्ठा पर काम कर रहा था। रविवार को उसे गिरा हुआ पाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव...

भट्ठा मजदूर की संदिग्ध मौत नालंदा, निज संवाददाता। ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने वाले 65 वर्षीय बुजूर्ग की संदिग्ध मौत हो गई। घटना नालंदा थाना के कूल गांव के पास की है। मृतक के दामाद ने बताया कि हमलोग सपरिवार जेबीएस ईट भट्ठा पर मजदूरी करते हैं। रविवार को करीब आठ बजे सरथवापर खंधा में ससुर जी के गिरे होने की सूचना मिली। जब तक हमलोग वहां पहुंचे उनकी मौत हो चुकी थी। हाथ और पैर झुलसा हुआ था। थाना प्रभारी निशि कुमार ने बताया कि कृष्णा उर्फ भुटाली मांझी के मौत की सूचना उसके परिजनों ने सोमवार की सुबह दिया। लेकिन परिजन शव को पैत्रिक गांव नुरसराय थाना के नोनिया बिगहा गांव लेकर चले गये थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।