चंडी प्रखंड की सभी पंचायतों में पीएम आवास के लिए सर्वे शुरू
चंडी प्रखंड की सभी पंचायतों में पीएम आवास के लिए सर्वे शुरू चंडी प्रखंड की सभी पंचायतों में पीएम आवास के लिए सर्वे शुरू चंडी प्रखंड की सभी पंचायतों में पीएम आवास के लिए सर्वे शुरू
चंडी प्रखंड की सभी पंचायतों में पीएम आवास के लिए सर्वे शुरू गरीब परिवार के कच्चे मकानों को चिह्नित करना सर्वे का लक्ष्य चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड की 13 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए शुक्रवार से सर्वे शुरू की गई। बीडीओ राजदेव रजक ने बताया कि सर्वे का कार्य 31 मार्च तक पूरा करना है। प्रखंड में 13 पंचायत हैं। जबकि, महज नौ आवास सहायक कार्यरत हैं। अन्य चार पंचायतों में सर्वे करने की जिम्मेवारी पंचायत रोजगार सेवक को सौंपी गई है। सभी को घर-घर जाकर सर्वे करने को कहा गया है। गड़बड़ी करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सर्वे का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार जिनका कच्चा मकान है, उन्हें योजना का लाभ देकर पक्का मकान बनाने की है। इन्हें लगाया गया सर्वे में : बीडीओ ने बताया कि संगीता कुमारी को अरौत, शैलेन्द्र कुमार को बढ़ौना, धीरज कुमार को गंगौरा, धर्मेंद्र चौधरी को माधोपुर, कल्पना कुमारी को महकार, प्रवेश कुमार को रुखाई, संदीप कुमार को नरसंडा, संतोष कुमार को सालेहपुर, पंकज पांडेय को तुलसीगढ़, मनोज कुमार को बेलछी,स्वास्तिक कुमार को हसनी, मिथिलेश कुमार को भगवानपुर व राजीव कुमार को सिरनावां पंचायत में सर्वे करने की जिम्मेवारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।