Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSupport for Families of Road Accident Victims Checks Distributed to Parthu Village

पारथू गांव जाकर मृतक के परिजनों को दिया 20-20 हजार का चेक

पारथू गांव में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत के बाद, परिजनों को 20-20 हजार रुपये का चेक दिया गया। बीडीओ प्रशांत कुमार और अन्य अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 9 March 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
पारथू गांव जाकर मृतक के परिजनों को दिया 20-20 हजार का चेक

पारथू गांव जाकर मृतक के परिजनों को दिया 20-20 हजार का चेक एक दिन पहले सड़क हादसे में गयी थी गांव के तीन युवकों की जांच बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों से आश्रितों से मिल दी सांत्वना फोटो पारथू : पारथू गांव में मृतक के परिजन को चेक देते बीडीओ प्रशांत कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। बाइक दुर्घटना में शुक्रवार को जान गंवाने वाले पारथू गांव के तीन युवकों के परिजनों को 20-20 हजार का चेक दिया गया। बीडीओ प्रशांत कुमार, पदाधिकारी रामानंद सागर एवं नाजीर रोहित कुमार ने मृतक ओमप्रकाश कुमार, दिलशांत कुमार को परिजनों को चेक देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। गांव के तीन युवकों की मौत के बाद सामाजिक कार्यकर्ता भी गांव पहुंचकर परिजनों से मिलकर दुख घड़ी में हिम्मत बंधा रहे हैं। उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। लेखक रामानंद सागर, समाजसेवी महेंद्र प्रसाद बिंद, वीआईपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रद्युम्न बेलदार, जिलाध्यक्ष डॉ सतेंद्र कुमार, सरपंच बच्चू प्रसाद, पारथू पंचायत मुखिया कुमार तृप्ति, अनुज कुमार, वार्ड सदस्य संजय चौधरी,धर्मेंद्र समाजसेवी शशिकांत कुमार, उमेश प्रसाद, सरपंच रामप्रवेश चौहान आदि गांव पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मिले और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।