Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफStudents successful in matriculation examination honored

मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को किया गया सम्मानितमैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को किया गया सम्मानितमैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को किया गया सम्मानितमैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 6 April 2021 01:20 PM
share Share

मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

दर्जनों छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में लिया भाग

फ़ोटो-

सम्मान:शहर के सोहसराय मोहल्ले में मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को मंगलवार को मिठाई खिलाकर सम्मानित करते शिक्षक।

बिहारशरीफ़। हिन्दुस्तान संवाददाता

स्थानीय सोहसराय मोहल्ला में मंगलवार को कार्यक्रम किया गया। इसमें मैट्रिक परीक्षा में ज़िले के सफल हुए दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। इस दौरान सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

बिहारशरीफ के सोहसराय स्थित सनराइज कोचिंग सेंटर के 20 छात्रों ने 80 से अधिक तो 60 छात्रों ने फस्ट डिवीजन लाकर संस्थान का नाम रौशन किया है। संस्थान के संचालक श्रवण कुमार मेहता ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी। इस दौरान उन्होनें कहा कि लॉकडाउन के बावजूद हमारे यहाँ के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दिया जाता रहा।

उसके बाद कोचिंग खुलने पर स्पेशल कोर्स के माध्यम से सलेबस को पूरा किया गया। यही कारण है कि यहाँ के बच्चों ने सफलता प्राप्त की है।

सफल छात्र छात्राओं ने बताया कि पिछले साल वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन था। जिसके कारण सभी कोचिंग शिक्षण संस्थान बंद थे। ऐसे में संस्थान द्वारा ऑनलाइन क्लास और सेल्फ स्टडी के जरिए अच्छे अंक प्राप्त कर सके हैं। 80 से 95 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वालों में अभिषेक कुमार, विशाल कुमार, मुस्कान कुमारी, सन्नी कुमार, विशाखा कुमारी, बिट्टू कुमार, तमन्ना कुमारी, गौतम कुमार, श्रेया कुमारी, खुशी कुमारी, राधेश्याम कुमार, निधि कुमारी, निशा कुमारी, दानिश आलम, अंजली कुमारी, निक्की कुमारी, गौतम कुमार नीतीश कुमार, रवि रंजन और सुरभि कुमारी शामिल है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें