Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsStudents Pledge to Celebrate Holi with Natural Colors Reject Chemical Dyes

शुद्ध मिट्टी का घोल बनाकर लगायें लेप, शरीर की गर्मी होगी कम

शुद्ध मिट्टी का घोल बनाकर लगायें लेप, शरीर की गर्मी होगी कमशुद्ध मिट्टी का घोल बनाकर लगायें लेप, शरीर की गर्मी होगी कमशुद्ध मिट्टी का घोल बनाकर लगायें लेप, शरीर की गर्मी होगी कम

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 1 March 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
शुद्ध मिट्टी का घोल बनाकर लगायें लेप, शरीर की गर्मी होगी कम

शुद्ध मिट्टी का घोल बनाकर लगायें लेप, शरीर की गर्मी होगी कम रासायनिक रंग अबीर व पेंट का भूलकर भी न करें प्रयोग छात्रों ने रासायनिक रंगों से होली नहीं खेलने का लिया संकल्प बिन्द, निज संवाददाता। कुसहर मध्य विद्यालय में समाज सुधारक सिकंदर कुमार हरिओम ने छात्रों को रसायनिक रंगों से होली नहीं खेलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा यह शरीर के लिए काफी हानिकारक है। उन्होंने बच्चों को गंदे व फूहर गाना से बचने, गुलाब की पंखुड़ियों को उबालकर, पलास के फूलों को उबालकर उसके रंगीन पानी से रंगों की होली खेलने की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार स्वस्थ रहने की प्रेरणा देता है। लेकिन लोगों ने इस पर्व को अश्लील बना दिया है। गर्मी की शुरुआत होलिका दहन से होती है। होलिका रूपी अग्नि जलाकर जब हम परिक्रमा करते हैं, तो शरीर में जमा बसा पिघलता है। इससे हमारा शरीर गर्मी झेलने में सक्षम होता है। जब हम धुरखेल मनाते हैं, तो शुद्ध मिट्टी को शुद्ध जल में घोल बनाकर शरीर में लेप लगाते हैं। इससे शरीर का ताप खत्म हो जाता है। गंगा जल व गो मूत्र में शुद्ध मिट्टी घोलकर लेप लगायेंगे तो किटाणुओं व वायरस का नाश होगा। त्वचा की बीमारी नहीं होगी। हल्दी, चंदन को गंगा जल में मिलाकर रंग के रूप में प्रयोग करें। इससे रक्त का संचार संतुलित रहेगा। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी। मौके पर प्रधानाध्यापक संतोष रविदास, अजीत कुमार, अमृता सिन्हा, उषा कुमारी, माधुरी कुमारी, श्वेता सिंह व अन्य मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें