Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsStudents and Teachers Promote Aadhar Card Awareness through Play

मन में हमने ठाना है, अपार कार्ड बनवाना है का दिया संदेश

मन में हमने ठाना है, अपार कार्ड बनवाना है का दिया संदेश मन में हमने ठाना है, अपार कार्ड बनवाना है का दिया संदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 12 Feb 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
मन में हमने ठाना है, अपार कार्ड बनवाना है का दिया संदेश

मन में हमने ठाना है, अपार कार्ड बनवाना है का दिया संदेश लघु नाटक के जरिए अपार कार्ड बनाने के लिए किया प्रेरित फोटो 12हिलसा 03- प्रखंड के मध्य विद्यालय, मई में नाटक के माध्यम से अपार कार्ड बनाने के लिए जागरूक करते बच्चे व शिक्षक। हिलसा, निज प्रतिनिधि। अपार कार्ड बनाने के लिए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए शहर के मध्य विद्यालय, मई के बच्चों एवं शिक्षकों ने रोल प्ले द्वारा लघु नाटक की प्रस्तुति कीई। नाटक के विभिन्न पात्रों के माध्यम से अपार कार्ड क्या है? विद्यार्थियों को क्यों इसे बनवाना चाहिए? जैसे सवालों का जवाब बहुत ही सरल तरीके से दिया गया। शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने ‘मन में हमने ठाना है, अपार कार्ड बनवाना है, अपार कार्ड बनवा करके, विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल बनाना है... गीत गाकर अभिभावकों से अपने बच्चों का शैक्षणिक एवं उपलब्धियां का डिजिटल रिकॉर्ड के रूप में संग्रहण और संरक्षण के लिए अपार कार्ड जरूर बनाने की अपील की। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन एवं प्रधानाध्यापक कुमार पंकज ने शत प्रतिशत अपार कार्ड निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि यह नाटक सभी बच्चों एवं अभिभावकों के संशय को दूर कर उन्हें अपार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेगा। मौके पर शिक्षिका ज्योति कुमारी, छात्रा रिंकू कुमारी, सृष्टि, मौसम, सुप्रिया, पल्लवी, ममता कुमारी, छात्र सन्नी कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें