एनएच-20 पर अगलगी में हुई संरचनात्मक क्षति, ढांचा हुआ कमजोर
एनएच-20 पर अगलगी में हुई संरचनात्मक क्षति, ढांचा हुआ कमजोरएनएच-20 पर अगलगी में हुई संरचनात्मक क्षति, ढांचा हुआ कमजोरएनएच-20 पर अगलगी में हुई संरचनात्मक क्षति, ढांचा हुआ कमजोरएनएच-20 पर अगलगी में हुई...

एनएच-20 पर अगलगी में हुई संरचनात्मक क्षति, ढांचा हुआ कमजोर आईआईटी के विशेषज्ञों की टीम के साथ ही एनएचएआई व कार्य एजेंसी के अधिकारियों ने की जांच हर बिन्दु पर बारीकी अध्ययन के बाद हफ्तेभर में जांच टीम देगी रिपोर्ट निर्माण एजेंसी ने एनएच पर एलिवेटेड सड़क के नीचे काफी तादाद में भूसा रखने वाले अज्ञात के विरोध में करायी एफआईआर फोटो : एनएच धमौली 01 : एनएच 20 पर धमौली पुल के समीप अगलगी से हुई क्षति की जांच करते आईआईटी पटना के विशेषज्ञ, एनएचएआई के तकनीकी प्रबंधक अतुल पुंदिर, गावर कंस्ट्रक्शन के वरीय परियोजना प्रबंधक नीरज गुप्ता व अन्य। एनएच धमौली 02 : एनएच-20 पर 23 अप्रैल को धमौली के समीप एलिवेटेड सड़क के नीचे रखे भूसा में लगी भीषण आग। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। एनएच-20 पर धमौली के समीप लगी आग से हुई क्षति का आकलन व जांच के लिए रविवार को आईआईटी पटना के विशषेज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया। प्रथमदृष्ट्या अगलगी में संरचनात्मक क्षति बतायी गयी। वहीं ढांचा को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। विभिन्न बिन्दुओं पर बारीकी अध्ययन के बाद हफ्तेभर में जांच टीम एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) को रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट आने के बाद एनएचएआई की उच्चस्तरीय टीम यह निर्णय लेगी कि एलिवेटेड सड़क के लिए बनाये गये पुल व पिलर को क्या करना होगा। जांच टीम में आईआईटी पटना के कई अध्यापकों के अलावा एनएचएआई के तकनीकी प्रबंधक अतुल पुंदिर, गावर कंस्ट्रक्शन के वरीय परियोजना प्रबंधक नीरज गुप्ता व अन्य ने आग की लपेट में आयी सभी जगहों का बारीकी से अवलोकन किया। जांच टीम ने स्थल पर से कई नमूने इकट्ठे किये हैं। इन नमूनों को कम से कम दो प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। दोनों प्रयोगशालाओं से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संबंधित थाने को भूसा रखने वाले के नाम का खुलासा करने की जिम्मेवारी दी गयी है। क्या है मामला : रजौली-बख्तियारपुर एनएच-20 के बीच धमौली में एलिवेटेड रोड बनाया गया है। पुल निर्माण शुरू होने के स्थान पर सबसे ऊंचा और डिवाइडर के पास अधिक स्थान है। इस जगह पर किसी स्थानीय व्यापारी द्वारा काफी तादाद में बोरों में भरकर भूसा रखा गया था। इसमें 23 अप्रैल की दोपहर पौने दो बजे किसी कारण आग लग गयी। तेज हवा के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया था। आग की तेज लपटों के कारण सीमेंट से बनाया गया पिलर व पुल की ऊपरी सतह पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सरिया दिखने लगा। कर्मी ने करायी एफआईआर : एनएच-20 को फोरलेन करने वाली कार्य एजेंसी हसनपुर-बख्तियारपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी सुनील कुमार ने वेना थाने में एफआईआर करायी है। कहा है कि धमौली गांव में एनएच एलिवेटेड पर स्थित ऊंचे ढांचे के नीचे गंभीर और खतरनाक घटना हुई है। यहां स्थानीय लोगों द्वारा ऊंचे ढांचे के कंक्रीट के खंभे के पास अवैध रूप से भारी मात्रा में भूसा रखा गया था। इस गैरजिम्मेदार और अवैध गतिविधि के कारण भीषण आग लग गयी। ढांचा हुआ कमजोर: एफआईआर में कहा गया है कि घटना से न केवल सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ है, बल्कि ऊंचे ढांचे की संरचनात्मक अखंडता को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। इस घटना ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी है। यातायात बाधित कर दिया है। घटना के चार दिन बाद भी इस स्थान के एलिवेटेड रोड पर आवाजाही बंद रखा गया है। एफआईआर में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि संभावित रूप से सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को कमजोर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।