Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफStrictly A sit-in meeting was conducted on the road to the roaming youths

सख्ती: बेवजह घूम रहे युवाओं को सड़क पर करायी उठक बैठक

सख्ती: बेवजह घूम रहे युवाओं को सड़क पर करायी उठक बैठकसख्ती: बेवजह घूम रहे युवाओं को सड़क पर करायी उठक बैठकसख्ती: बेवजह घूम रहे युवाओं को सड़क पर करायी उठक बैठकसख्ती: बेवजह घूम रहे युवाओं को सड़क पर करायी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 9 May 2021 08:21 PM
share Share

सख्ती: बेवजह घूम रहे युवाओं को सड़क पर करायी उठक बैठक

फोटो:

बिंद: बिंद बाजार में सड़क पर उठक बैठक करता युवक।

बिन्द। निज संवाददाता

कोरोना वायरस की शृंख्ला को तो तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। पुलिस सख्ती कर रही है। बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे। ऐसे में बिंद बाजार में बेवजह घूम रहे युवाओं से पुलिस ने उठक बैठक करायी। इससे वहां के युवाओं में हड़कंप मच गया। पुलिस के इस रवैये से मटर गश्ती करने वाले युवा अंडरग्राउंड हो गए हैं। प्रशासन की कार्रवाई से दूकानदारों ने भी 11 बजते ही दूकानें बंद कर दी। बाजारों मे सन्नाटा पसर गया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बिना वजह घर से सड़कों पर निकलने वालों पर सख्ती की जा रही है। दूकानदारों को निर्धारित समय पर दूकान खोलने व बंद करने का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें