Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsStrict Action on Electricity Defaulters 49 000 Consumers Under Radar for Overdue Bills

शिकंजा: 5 हजार से अधिक है बिल बकाया तो कटेगी बिजली

शिकंजा: 5 हजार से अधिक है बिल बकाया तो कटेगी बिजलीशिकंजा: 5 हजार से अधिक है बिल बकाया तो कटेगी बिजलीशिकंजा: 5 हजार से अधिक है बिल बकाया तो कटेगी बिजलीशिकंजा: 5 हजार से अधिक है बिल बकाया तो कटेगी बिजली

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 18 Jan 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : शिकंजा: 5 हजार से अधिक है बिल बकाया तो कटेगी बिजली सूची तैयार, 48 हजार से अधिक बकायेदार विभाग के रडार पर हर सेक्शन में बनी स्पेशल टीम, शुरू किया गया विशेष अभियान फोटो बिजली : बड़ी पहाड़ी का पावर सब स्टेशन, जिससे शहरी क्षेत्र में मिलती है बिजली। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। शिकंजा कस दिया गया है। विशेष अभियान शुरू हो चुका है। पांच हजार से ज्यादा जिनके यहां बिजली बिल बाकी है, उनके घर व प्रतिष्ठान की बत्ती गुल होनी तय है। ऐेसे बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गयी है। जिले के करीब 49 हजार उपभोक्ता विभाग के रडार पर आ गये हैं। खास यह भी कि हर सेक्शन में अभियान को रफ्तार देने के लिए कनीय अभियंता की देखरेख में स्पेशल टीम बनायी गयी है। तीन-तीन डिस्कनेक्शन गैंग (कर्मी) की तैनाती की गयी है। मार्च तक चलने वाले इस अभियान की मॉनिटरिंग एसडीओ के अलावा खुद एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भी करेंगे। प्रत्येक टीम को रोज कम से कम 50 बकायेदारों के यहां जाना है और बिल की वसूली करनी है। उपभोक्ता से बकाया राशि जमा करने का अनुरोध करना है। अगर राशि के भुगतान में विलंब करते हैं तो उनका बिजली कनेक्शन काट देने का सख्त आदेश दिया गया है। घर-घर पहुंचेगी टीम : अभियान के दौरान टीम घर-घर पहुंचेगी। बिल की वसूली करेगी। साथ ही वैसे उपभोक्ताओं को भी चिह्नित करेगी, जिनके यहां पहले से बिल बकाया था। बावजूद, घर के किसी दूसरे सदस्य के नाम से नया कनेक्शन लेकर बिजली का उपभोग कर रहे हैं। पुराने बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। अगर ऐसा मामला सामने आता है तो उनसे राशि की वसूली की जाएगी। 114 करोड़ से अधिक है बिल बकाया: जिले में बिजली विभाग के चार डिविजन है। बिहारशरीफ (शहरी) डिविजन में नगर निगम का क्षेत्र आता है। अधिकांश घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं। इस वजह से यहां बकायेदारों की संख्या कम है। फिर भी करीब चार सौ उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके यहां पांच हजार से अधिक बकाया है। बिहारशरीफ (ग्रामीण) में दस प्रखंड आते हैं। करीब 30 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके यहां पांच हजार से अधिक बिल बाकी। कुल बकाया बिल करीब 70 करोड़ है। राजगीर डिविजन में पांच प्रखंड आते हैं। 11 हजार 696 उपभोक्ता ऐसे चिह्नित किये गये हैं, जिनके यहां पांच हजार से अधिक बकाया है। बिल की कुल राशि करीब 29 करोड़ 70 लाख है। एकंगरसराय डिविजन के पांच प्रखंडों के 6975 उपभोक्ताओं के यहां पांच हजार से अधिक बकाया है। कुल बकाया बिल करीब 15 करोड़ है। यानी सभी डिविजनों को मिलाकर 114 करोड़ से अधिक चिह्नित उपभोक्ताओं के पास बिल की देनदारी है। जरूरत पड़ने पर रात में भी छापेमारी: बकाया वसूली के साथ ही बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ दिन में तो अभियान चलेगा ही। साथ ही जरूरत पड़ने पर रात में भी छापेमारी करने की रणनीति बनायी गयी है। ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि शाम ढलते ही टोंका फंसाकर बिजली की चोरी की जाती है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई का डंडा चलाने के लिए ही रात में भी टीमें छापेमारी करेगी। क्या कहते हैं अधिकारी बिल की वसूली और बकाया रखने वालों पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। प्रत्येक सेक्शन में अलग-अलग टीमें बनायी गयी हैं। उपभोक्ता कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो समय रहते बकाया बिल का भुगतान दें। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सुशील कुमार, एससी, नालंदा सर्किल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें