अवैध ढंग से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कसें नकेल
अवैध ढंग से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कसें नकेल अवैध ढंग से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कसें नकेल
अवैध ढंग से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कसें नकेल लिंगानुपात में अपेक्षित वृद्धि के लिए सार्थक प्रयास करें डीएम ने जागरूकता अभियान चलाने को कहा शेखपुरा, निज संवाददाता जिले में अवैध ढंग से चल रहे अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों पर अंकुश लगेगा। संचालकों पर कार्रवाई होगी। साथ ही ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा घटते लिंगानुपात विषय पर शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि जिले में घटते लिंगानुपात चिंता का विषय है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लिंगानुपात में वृद्धि के लिए हर संभव उपाय किये जा रह हैं। हमारी जवाबदेही है कि अपने स्तर से लिंगानुपात में अपेक्षित वृद्धि के लिए सार्थक प्रयास करें। इसके लिए आमलोगों को लिंगभेद भ्रूण हत्या निषेध के प्रति जागरूक करें। उन्होंने सिविल सर्जन डा संजय कुमार को निर्देश दिया कि प्रशासनिक स्तर पर जिले में अवैध तरीके से संचालित अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों को चिन्हित कर संचालकों पर कठोर कार्रवाई करें। ताकि, भ्रूण हत्या पर लगाम लगायी जा सके। इसके लिए उन्होंने धावा दल को मजबूत करते हुए नियमित जांच कराने, विभिन्न सहयोगी संगठनों के बीच समन्वय बनाकर लिंगभेद पर अंकुश लगाने के लिए लोगों जागरूक करने पर बल दिया। जागरूकता फैलाने के लिए होर्डिंग व बैनर लगाने के अलावा माइक से प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।