Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsStreet Play Educates on Sukanya Samriddhi and Pension Schemes by Postal Department

नुक्कड़ नाटक कर डाक विभाग की योजनाओं की दी गयी जानकारी

नुक्कड़ नाटक कर डाक विभाग की योजनाओं की दी गयी जानकारीनुक्कड़ नाटक कर डाक विभाग की योजनाओं की दी गयी जानकारीनुक्कड़ नाटक कर डाक विभाग की योजनाओं की दी गयी जानकारीनुक्कड़ नाटक कर डाक विभाग की योजनाओं की दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 17 Jan 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on

नुक्कड़ नाटक कर डाक विभाग की योजनाओं की दी गयी जानकारी सुकन्या समृद्धि योजना और पेंशन योजनाओं से जुड़ने की डाककर्मियों ने की अपील बिहारशरीफ, राजगीर, चंडी व अस्थावां में हुआ नुक्कड़ नाटक फोटो : डाक नाटक : बिहारशरीफ के अस्पताल चौक के पास शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक में डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी देते कलाकार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। अस्पताल चौक पर शुक्रवार को लोगों को कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। सुकन्या समृद्धि योजना और पेंशन योजनाओं से जुड़ने की डाककर्मियों ने अपील की। नालंदा मंडल के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ, राजगीर, चंडी व अस्थावां में नुक्कड़ नाटक की गयी। महिला और पुरुष कलाकारों की तीन टोलियों ने लोगों से डाक विभाग की योजनाओं से जुड़ने की अपील की। इसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। वहां मौजूद डाक कर्मियों ने इन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य डाकघर की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना और जिले के नागरिकों को वित्तीय तौर पर साक्षर करना है। ताकि, हर घर में कम से कम एक एक खाता हो। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना, समयावधि खाता, पेंशन योजनाओं और अन्य डाक सेवाओं की जानकारी दी। के फायदे को रोचक तरीके से पेश किया। कलाकार रागिनी रंगम, रंजना रस्तोगी, प्रेमी प्रकाश ने बताया कि इन नाटकों के जरिये बेटियों के सुनहरे भविष्य, सुरक्षित बचत और अन्य लाभों पर जोर दिया गया। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक मनोज कुमार, पोस्टमास्टर अमलेश कुमार, अभिषेक कुमार, मिथिलेश कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें