Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsStay Cautious of Digital Arrest Tips to Avoid Cyber Fraud from DSP at Women s Safety Awareness Program

डिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, किसी के बहकावे में न आएं

डिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, किसी के बहकावे में न आएंडिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, किसी के बहकावे में न आएंडिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, किसी के बहकावे में न आएंडिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, किसी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 27 Feb 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
डिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, किसी के बहकावे में न आएं

डिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, किसी के बहकावे में न आएं निजी जानकारियों को किसी के साथ न करें साझा डीएसपी ने छात्राओं के साइबर फ्रॉड से बचने के बताए टिप्स महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में दी गयी जानकारी फोटो : महिला कॉलेज : नालंदा महिला कॉलेज में गुरुवार को महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी लेती छात्राएं। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आजकल मोबाइल पर कई अनचाहे कॉल आते हैं। उसमें आपको डराने या लुभाने के लिए प्रलोभन दिया जा सकता है। आपको किसी के गिरफ्तार होने या दुर्घटना होने का झांसा दिया जा सकता है। ऐसे में आप बिल्कुल न घबराएं। पहले अपने स्रोतों से उसकी वास्तविकता को जानें। किसी भी हालत में पैसों का या ओटीपी जैसे संवेदनशील जानकारियों को साझा न करें। ऐसे करने से आप डिजिटल अरेस्ट यानि ठगी के शिकार हो सकते हैं। इससे सावधान रहें, किसी के बहकावे में न आएं। नालंदा महिला कॉलेज में गुरुवार को महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में डीएसपी खुर्शीद आलम ने छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी। उन्होंने कहा निजी जानकारियों को किसी के साथ साझा न करें। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और महिला थाना के सहयोग से पुलिस सुरक्षा सप्ताह अवसर पर जागरूक किया। महिला थाना प्रभारी कुमारी उषा सिन्हा ने महिला सुरक्षा से संबंधित नियमों और कानून की जानकारी दी। मौके पर प्राचार्य प्रो. डॉ. जितेंद्र रजक, डॉ. नागमणि कुमार, पुष्पलता कुमारी, डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. रामधनी पाल, डॉ. परवेज अंजुम, डॉ. शबनम, डॉ. आभा, डॉ. सिंधु, डॉ. शिप्रा भारती, डॉ. एकराम उद्दीन, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. सिंधु, डॉ. इफ्फत शाहीन, डॉ. प्रशांत, डॉ. संजय कुमार, अवधेश कुमार, राणा प्रताप सिंह, संजीव कुमार, संजय कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार, रंजीत कुमार, जैनब, तनीषा, कविता सुजाता, कुबरा, सोगरा, चांदनी, मंतशा, मुस्कान पूजा, अंजलि, कहकशा, सोफिया, शाजिया, गुल सबा, रिशु व अन्य मौजूद थीं। सुरक्षा का हमेशा रखें ख्याल : महिला थाना प्रभारी कुमारी उषा सिन्हा ने कहा कि आप कहीं भी हों, सुरक्षा का हमेशा ख्याल रखें। आपकी सावधानी ही सुरक्षा की गारंटी है। किसी तरह का संदेह होने पर तुरंत 112 नंबर पर डायल करें। यह नंबर चौबिसों घंटे आपकी सेवा में लगी रहती है। साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। पढ़े-लिखे लोग भी डिजिटल अरेस्ट के शिकार हो रहे हैं। अनजान नंबरों को जितना हो सके, अनदेखी (इग्नोर) करें। उन्होंने घरेलू हिंसा, सड़क सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता, डिजिटल साइबर क्राइम, कार्य-स्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले अपराध पर विस्तारपूर्वक रौशपी डाल उसके निदान के उपाय बताए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें