जल्द स्थापित होगी जगदेव बाबू की प्रतिमा-सोनू
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जल्द स्थापित होगी जगदेव बाबू की प्रतिमा-सोनू जल्द स्थापित होगी जगदेव बाबू की प्रतिमा-सोनू
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा देवीसराय चौराहा पर स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जल्द ही जगदेव प्रसाद की प्रतिमा स्थापित होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा को पत्र लिखकर देवीसराय चौराहा-चोरा बगीचा मोड़ पर जगदेव प्रसाद की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने नालंदा के जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर प्रतिमा स्थापित करने का अनुरोध किया था। उनके अनुरोध को जिला प्रशासन के द्वारा मानते हुये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यान्वयन इकाई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को प्रतिमा स्थल का विकास करते हुये शहीद जगदेव प्रसाद की आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।