राज्यस्तरीय स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता में नालंदा विजयी
हरनौत में रविवार को किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यस्तरीय स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता में नालंदा विजयी राज्यस्तरीय स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता में नालंदा विजयी
हरनौत में रविवार को किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन फोटो: हैंडबॉल-हरनौत के एक स्कूल में रविवार को राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते अपर समाहर्ता मंजीत कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरनौत के लोयला स्कूल में रविवार को राज्यस्तरीय विद्यालय हैंडबॉल अंडर-19 प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर समाहर्ता मंजीत कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ने किया। उद्धाटन मुकाबले में नालंदा ने मधुबली को हरा दिया। पहला मैच में नालंदा ने आसानी से मधुबनी को रौंद दिया। नालंदा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 12 अंक हासिल किये। वहीं, मधुबनी एक भी अंक हासिल करने में असफल रही। दर्शकों की भारी भीड़ नालंदा के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाती। प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मौके पर फादर असित लकड़ा, मुकेश कुमार झा के जिला हैंडबॉल संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।